• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

✨ तुम्हें जब भी देखा ✨

Rockzz✨❤️श्वेतराग❤️

खराब किस्मत का बादशाह (King of bad luck)
Senior's
Chat Pro User
तुम्हें जब भी देखा
चलते हुए देखा
किसी बहुत ज़रूरी चीज की
खोज में लगे हुए

तुम्हारा पीछा भी किया
मैंने कभी कभी
बिना तुम्हारे जाने

क्या अपनी क्षमता से अधिक बोझ उठाए
तुम उस बोझ के नीचे दबी नहीं कभी ?

क्या मिल जाता है तुम्हें
हमेशा
वो, जिसे ढूंढती हो तुम ?

प्यारी चींटी ,
क्या तुम मुझे बताओगी

कि ये तुम्हारा विश्वास है
कि चलते रहना ही जीवन है
या कि कोई मजबूरी तुम्हारी

जो तुम रुक नहीं पाती कभी !!!

FB_IMG_1712379354752.jpg
 
तुम्हें जब भी देखा
चलते हुए देखा
किसी बहुत ज़रूरी चीज की
खोज में लगे हुए

तुम्हारा पीछा भी किया
मैंने कभी कभी
बिना तुम्हारे जाने

क्या अपनी क्षमता से अधिक बोझ उठाए
तुम उस बोझ के नीचे दबी नहीं कभी ?

क्या मिल जाता है तुम्हें
हमेशा
वो, जिसे ढूंढती हो तुम ?

प्यारी चींटी ,
क्या तुम मुझे बताओगी

कि ये तुम्हारा विश्वास है
कि चलते रहना ही जीवन है
या कि कोई मजबूरी तुम्हारी

जो तुम रुक नहीं पाती कभी !!!

View attachment 222304
200w (3).gif
 
तुम्हें जब भी देखा
चलते हुए देखा
किसी बहुत ज़रूरी चीज की
खोज में लगे हुए

तुम्हारा पीछा भी किया
मैंने कभी कभी
बिना तुम्हारे जाने

क्या अपनी क्षमता से अधिक बोझ उठाए
तुम उस बोझ के नीचे दबी नहीं कभी ?

क्या मिल जाता है तुम्हें
हमेशा
वो, जिसे ढूंढती हो तुम ?

प्यारी चींटी ,
क्या तुम मुझे बताओगी

कि ये तुम्हारा विश्वास है
कि चलते रहना ही जीवन है
या कि कोई मजबूरी तुम्हारी

जो तुम रुक नहीं पाती कभी !!!

View attachment 222304
Sikhne k liye bahut Kuch he is chiti k madhyam se
 
Last edited:
Jab se tumhe dekha hai Tab se kisi or ko Dekhne ka dil Nahi karta
जब से तुझे देखा दिल को कहीं आराम नहीं,
मेरे होंठों पे इक तेरे सिवा कोई नाम नहीं !!
@Somiya ji dhanyawaad

Lekin is post me shayad aapne dhyan nhi Diya...

चींटियों (Ants) ke liye ye kavita likhi hai...
 
तुम्हें जब भी देखा
चलते हुए देखा
किसी बहुत ज़रूरी चीज की
खोज में लगे हुए

तुम्हारा पीछा भी किया
मैंने कभी कभी
बिना तुम्हारे जाने

क्या अपनी क्षमता से अधिक बोझ उठाए
तुम उस बोझ के नीचे दबी नहीं कभी ?

क्या मिल जाता है तुम्हें
हमेशा
वो, जिसे ढूंढती हो तुम ?

प्यारी चींटी ,
क्या तुम मुझे बताओगी

कि ये तुम्हारा विश्वास है
कि चलते रहना ही जीवन है
या कि कोई मजबूरी तुम्हारी

जो तुम रुक नहीं पाती कभी !!!

View attachment 222304
So beautiful bro I'm back let's start hahaha :Cwl:
 
Top