• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

Chahat

Dom55

Epic Legend
Senior's
Chat Pro User
92.jpg

क्यों महसूस नहीं होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहती थी अच्छे से जानती हूँ तुम्हे!


फोन में नंबर सेव है मगर बात नहीं होती,
तुझे याद ना करू ऐसी कोई रात नहीं होती!


तू भी आईने की तरह बेवफा निकली,
जो भी सामने आया बस उसी की हो गई!


सच्चे प्यार की ना तो कदर होती है
और ना ही कोई समझता है इसलिए
सच्चा प्यार अक्सर अधूरा रह जाता है!


मत पूछो शीशे से उसके टूटने की वजह,
उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को अपना समझा होगा!
 
मेरे दिल में तुम्हे बसाने की चाहत हैं,
तुम्हे हर पल सीने से लगाने की चाहत हैं..!!

तेरी जिंदगी रोशन हो चांद की तरह,
हथेली पे तेरे नाम का दीपक जलाने की चाहत है..!!

मिटा दो फासले अब तेरे बिन रह पाना है मुश्किल,
भले ख्वाबों में ही हो मिलने की चाहत हैं..!!

नशीली आंखे तेरी जाम जैसे मदहोश करती हैं,
इन्हीं आंखो में अब तो डूब जाने की चाहत हैं..!!

तुम् ही गुफ्तगू हो मेरी शायरी हो तुम,
गजल तुम को बना कर गुनगुनाने की चाहत हैं..!!

जमाना क्या कहेगा कोई परवाह नहीं इसकी,
मोहब्बत का राग सबको सुनाने की चाहत हैं..!

लगी है जो आग नफरत की जमाने में,
उसे मोहब्बत के दम से बुझाने की चाहत है..!!
 
View attachment 239190

क्यों महसूस नहीं होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहती थी अच्छे से जानती हूँ तुम्हे!


फोन में नंबर सेव है मगर बात नहीं होती,
तुझे याद ना करू ऐसी कोई रात नहीं होती!


तू भी आईने की तरह बेवफा निकली,
जो भी सामने आया बस उसी की हो गई!


सच्चे प्यार की ना तो कदर होती है
और ना ही कोई समझता है इसलिए
सच्चा प्यार अक्सर अधूरा रह जाता है!


मत पूछो शीशे से उसके टूटने की वजह,
उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को अपना समझा होगा!
Aadmi aadmi ko kya dega , Jo bhi dega wohi khuda dega. Mera qaatil hi mera munsib hai, kya mere haq mein faisla dega.
 
मेरे दिल में तुम्हे बसाने की चाहत हैं,
तुम्हे हर पल सीने से लगाने की चाहत हैं..!!

तेरी जिंदगी रोशन हो चांद की तरह,
हथेली पे तेरे नाम का दीपक जलाने की चाहत है..!!

मिटा दो फासले अब तेरे बिन रह पाना है मुश्किल,
भले ख्वाबों में ही हो मिलने की चाहत हैं..!!

नशीली आंखे तेरी जाम जैसे मदहोश करती हैं,
इन्हीं आंखो में अब तो डूब जाने की चाहत हैं..!!

तुम् ही गुफ्तगू हो मेरी शायरी हो तुम,
गजल तुम को बना कर गुनगुनाने की चाहत हैं..!!

जमाना क्या कहेगा कोई परवाह नहीं इसकी,
मोहब्बत का राग सबको सुनाने की चाहत हैं..!

लगी है जो आग नफरत की जमाने में,
उसे मोहब्बत के दम से बुझाने की चाहत है..!!
wow awesome. Thank you for sharing :cool:
 
View attachment 239190

क्यों महसूस नहीं होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहती थी अच्छे से जानती हूँ तुम्हे!


फोन में नंबर सेव है मगर बात नहीं होती,
तुझे याद ना करू ऐसी कोई रात नहीं होती!


तू भी आईने की तरह बेवफा निकली,
जो भी सामने आया बस उसी की हो गई!


सच्चे प्यार की ना तो कदर होती है
और ना ही कोई समझता है इसलिए
सच्चा प्यार अक्सर अधूरा रह जाता है!


मत पूछो शीशे से उसके टूटने की वजह,
उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को अपना समझा होगा!
Chahat na rahi bewafa mujhen, ab koi noore-sahar ki,
Yeh ruh talabgar hai toh faqat, do qatare zahar ki !
 
Chahat na rahi bewafa mujhen, ab koi noore-sahar ki,
Yeh ruh talabgar hai toh faqat, do qatare zahar ki !
Sawan ki bundo me jhalakti hai unki tasveer
aaj fir bheeg bethe hai unhe paane ki chahat me.
Azad kar denge tumhe apni chahat ki kaid se
Magar, wo shakhs toh layo jo Humse jayda kadar kare tumhari…
Tere ishq ki duniya me
Har koi majboor hai
Pal me hansi pal me aansoo Ye chahat ka dastoor hai.
Sundar.Ati sundar. Dil baug baug ho gya padhke. Thank you for sharing. :cool:
 
View attachment 239190

क्यों महसूस नहीं होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहती थी अच्छे से जानती हूँ तुम्हे!


फोन में नंबर सेव है मगर बात नहीं होती,
तुझे याद ना करू ऐसी कोई रात नहीं होती!


तू भी आईने की तरह बेवफा निकली,
जो भी सामने आया बस उसी की हो गई!


सच्चे प्यार की ना तो कदर होती है
और ना ही कोई समझता है इसलिए
सच्चा प्यार अक्सर अधूरा रह जाता है!


मत पूछो शीशे से उसके टूटने की वजह,
उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को अपना समझा होगा!
Ati sundar lajabab
 
Top