• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

❤️ Main kaisi hu ❤️ aur Tum kaise ho ✨....

आज बातों ही बातों में बरबस उसने पूछा बताओ मैं कैसी हूं.....

कहने को तो तुम्हारी सुंदरता

का कर दूं ढेर सारा बखान,
लेकिन उसमें होगा भी तो सिर्फ
तुम्हारी बाह्य सुंदरता का अभिमान।

तुमको तुम्हारी बाह्य सुंदरता से परे
तुम्हारे अंतःकरण को जाना है,
कितनी ख़ूबसूरत हो तुम
तुमसे मिलने के बाद ही तुमको माना है।

अपने सारे गमों को किनारे कर
मुझे तुमने मेरे अवसाद से निकाला है,
जो कभी टूट के बिखर गया था
तुमने उसको बाखूबी संभाला है।

एक बार फिर से खुशियों से मेरा
तुमने बावस्ता कराया है,
तुम्हारा मन कितना निश्चल और पवित्र है
ऐसी खूबसूरती से मेरा परिचय कराया है।

वैसे तो तुम अपने मासूम अपितु कठोर
सवालों से मुझे हमेशा घेर लेती हो,
किंतु तुम्हारे बेधड़क अंदाज से
मेरा मन मोह लेती हो।

सबकी कितनी चिंता है तुमको
खुद की थोड़ी सी भी परवाह नहीं,
सब खुश रहें बस यही तुम्हारी चाहत
तुम्हारे पुरे व्यक्तित्व की खूबसूरती है।

इन सबसे परे तुम्हारा मजाकिया अंदाज
तुमको सबसे जुदा बनाता है
, और
तुम्हारी सबसे जुड़े रहने की चाहत
तुमको सबसे खूबसूरत बनाता है।


और तुमने ये भी पूछा की बताओ तुम कैसे हो तो सुनो.....

हम बहुत खुश खुश से रहने लगे हैं आजकल
अब तनिक भी नहीं सताता हमें बीता हुआ कल,
तुम जो मेरे रूखे जीवन में बहार बनके आई हो
इस दिल ने भी मजबूर किया, दूर करने तन्हाई को।

कैसे कहूं की जिसको ये जीवन भारी सा था लगता
तेरे एकमात्र आ जाने से जैसे मेरा पैर जमीं पे नहीं टिकता।

ज्यादा भावुक ना हो जाऊं इसलिए
अल्पविराम ले लेता हूं,
आज की रात पूरी तरह सिर्फ

तेरे ही नाम कर देता हूं। ❤️

✨ श्वेतराग ✨
 
Last edited:
आज बातों ही बातों में बरबस उसने पूछा बताओ मैं कैसी हूं.....

कहने को तो तुम्हारी सुंदरता

का कर दूं ढेर सारा बखान,
लेकिन उसमें होगा भी तो सिर्फ
तुम्हारी बाह्य सुंदरता का अभिमान।

तुमको तुम्हारी बाह्य सुंदरता से परे
तुम्हारे अंतःकरण को जाना है,
कितनी ख़ूबसूरत हो तुम
तुमसे मिलने के बाद ही तुमको माना है।

अपने सारे गमों को किनारे कर
मुझे तुमने मेरे अवसाद से निकाला है,
जो कभी टूट के बिखर गया था
तुमने उसको बाखूबी संभाला है।

एक बार फिर से खुशियों से मेरा
तुमने बावस्ता कराया है,
तुम्हारा मन कितना निश्चल और पवित्र है
ऐसी खूबसूरती से मेरा परिचय कराया है।

वैसे तो तुम अपने मासूम अपितु कठोर
सवालों से मुझे हमेशा घेर लेती हो,
किंतु तुम्हारे बेधड़क अंदाज से
मेरा मन मोह लेती हो।

सबकी कितनी चिंता है तुमको
खुद की थोड़ी सी भी परवाह नहीं,
सब खुश रहें बस यही तुम्हारी चाहत
तुम्हारे पुरे व्यक्तित्व की खूबसूरती है।

इन सबसे परे तुम्हारा मजाकिया अंदाज
तुमको सबसे जुदा बनाता है
, और
तुम्हारी सबसे जुड़े रहने की चाहत
तुमको सबसे खूबसूरत बनाता है।


और तुमने ये भी पूछा की बताओ तुम कैसे हो तो सुनो.....

हम बहुत खुश खुश से रहने लगे हैं आजकल
अब तनिक भी नहीं सताता हमें बीता हुआ कल,
तुम जो मेरे रूखे जीवन में बहार बनके आई हो
इस दिल ने भी मजबूर किया, दूर करने तन्हाई को।

कैसे कहूं की जिसको ये जीवन भारी सा था लगता
तेरे एकमात्र आ जाने से जैसे मेरा पैर जमीं पे नहीं टिकता।

ज्यादा भावुक ना हो जाऊं इसलिए
अल्पविराम ले लेता हूं,
आज की रात पूरी तरह सिर्फ

तेरे ही नाम कर देता हूं। ❤️

✨ श्वेतराग ✨
Meh toh thik hu ap bhi thik rehna.. :Cwl: koyi pareshani ho to hame batana..
 
आज बातों ही बातों में बरबस उसने पूछा बताओ मैं कैसी हूं.....

कहने को तो तुम्हारी सुंदरता

का कर दूं ढेर सारा बखान,
लेकिन उसमें होगा भी तो सिर्फ
तुम्हारी बाह्य सुंदरता का अभिमान।

तुमको तुम्हारी बाह्य सुंदरता से परे
तुम्हारे अंतःकरण को जाना है,
कितनी ख़ूबसूरत हो तुम
तुमसे मिलने के बाद ही तुमको माना है।

अपने सारे गमों को किनारे कर
मुझे तुमने मेरे अवसाद से निकाला है,
जो कभी टूट के बिखर गया था
तुमने उसको बाखूबी संभाला है।

एक बार फिर से खुशियों से मेरा
तुमने बावस्ता कराया है,
तुम्हारा मन कितना निश्चल और पवित्र है
ऐसी खूबसूरती से मेरा परिचय कराया है।

वैसे तो तुम अपने मासूम अपितु कठोर
सवालों से मुझे हमेशा घेर लेती हो,
किंतु तुम्हारे बेधड़क अंदाज से
मेरा मन मोह लेती हो।

सबकी कितनी चिंता है तुमको
खुद की थोड़ी सी भी परवाह नहीं,
सब खुश रहें बस यही तुम्हारी चाहत
तुम्हारे पुरे व्यक्तित्व की खूबसूरती है।

इन सबसे परे तुम्हारा मजाकिया अंदाज
तुमको सबसे जुदा बनाता है
, और
तुम्हारी सबसे जुड़े रहने की चाहत
तुमको सबसे खूबसूरत बनाता है।


और तुमने ये भी पूछा की बताओ तुम कैसे हो तो सुनो.....

हम बहुत खुश खुश से रहने लगे हैं आजकल
अब तनिक भी नहीं सताता हमें बीता हुआ कल,
तुम जो मेरे रूखे जीवन में बहार बनके आई हो
इस दिल ने भी मजबूर किया, दूर करने तन्हाई को।

कैसे कहूं की जिसको ये जीवन भारी सा था लगता
तेरे एकमात्र आ जाने से जैसे मेरा पैर जमीं पे नहीं टिकता।

ज्यादा भावुक ना हो जाऊं इसलिए
अल्पविराम ले लेता हूं,
आज की रात पूरी तरह सिर्फ

तेरे ही नाम कर देता हूं। ❤️

✨ श्वेतराग ✨
बहुत ख़ूब
 
आज बातों ही बातों में बरबस उसने पूछा बताओ मैं कैसी हूं.....

कहने को तो तुम्हारी सुंदरता

का कर दूं ढेर सारा बखान,
लेकिन उसमें होगा भी तो सिर्फ
तुम्हारी बाह्य सुंदरता का अभिमान।

तुमको तुम्हारी बाह्य सुंदरता से परे
तुम्हारे अंतःकरण को जाना है,
कितनी ख़ूबसूरत हो तुम
तुमसे मिलने के बाद ही तुमको माना है।

अपने सारे गमों को किनारे कर
मुझे तुमने मेरे अवसाद से निकाला है,
जो कभी टूट के बिखर गया था
तुमने उसको बाखूबी संभाला है।

एक बार फिर से खुशियों से मेरा
तुमने बावस्ता कराया है,
तुम्हारा मन कितना निश्चल और पवित्र है
ऐसी खूबसूरती से मेरा परिचय कराया है।

वैसे तो तुम अपने मासूम अपितु कठोर
सवालों से मुझे हमेशा घेर लेती हो,
किंतु तुम्हारे बेधड़क अंदाज से
मेरा मन मोह लेती हो।

सबकी कितनी चिंता है तुमको
खुद की थोड़ी सी भी परवाह नहीं,
सब खुश रहें बस यही तुम्हारी चाहत
तुम्हारे पुरे व्यक्तित्व की खूबसूरती है।

इन सबसे परे तुम्हारा मजाकिया अंदाज
तुमको सबसे जुदा बनाता है
, और
तुम्हारी सबसे जुड़े रहने की चाहत
तुमको सबसे खूबसूरत बनाता है।


और तुमने ये भी पूछा की बताओ तुम कैसे हो तो सुनो.....

हम बहुत खुश खुश से रहने लगे हैं आजकल
अब तनिक भी नहीं सताता हमें बीता हुआ कल,
तुम जो मेरे रूखे जीवन में बहार बनके आई हो
इस दिल ने भी मजबूर किया, दूर करने तन्हाई को।

कैसे कहूं की जिसको ये जीवन भारी सा था लगता
तेरे एकमात्र आ जाने से जैसे मेरा पैर जमीं पे नहीं टिकता।

ज्यादा भावुक ना हो जाऊं इसलिए
अल्पविराम ले लेता हूं,
आज की रात पूरी तरह सिर्फ

तेरे ही नाम कर देता हूं। ❤️

✨ श्वेतराग ✨
Ati sundar
 
आज बातों ही बातों में बरबस उसने पूछा बताओ मैं कैसी हूं.....

कहने को तो तुम्हारी सुंदरता

का कर दूं ढेर सारा बखान,
लेकिन उसमें होगा भी तो सिर्फ
तुम्हारी बाह्य सुंदरता का अभिमान।

तुमको तुम्हारी बाह्य सुंदरता से परे
तुम्हारे अंतःकरण को जाना है,
कितनी ख़ूबसूरत हो तुम
तुमसे मिलने के बाद ही तुमको माना है।

अपने सारे गमों को किनारे कर
मुझे तुमने मेरे अवसाद से निकाला है,
जो कभी टूट के बिखर गया था
तुमने उसको बाखूबी संभाला है।

एक बार फिर से खुशियों से मेरा
तुमने बावस्ता कराया है,
तुम्हारा मन कितना निश्चल और पवित्र है
ऐसी खूबसूरती से मेरा परिचय कराया है।

वैसे तो तुम अपने मासूम अपितु कठोर
सवालों से मुझे हमेशा घेर लेती हो,
किंतु तुम्हारे बेधड़क अंदाज से
मेरा मन मोह लेती हो।

सबकी कितनी चिंता है तुमको
खुद की थोड़ी सी भी परवाह नहीं,
सब खुश रहें बस यही तुम्हारी चाहत
तुम्हारे पुरे व्यक्तित्व की खूबसूरती है।

इन सबसे परे तुम्हारा मजाकिया अंदाज
तुमको सबसे जुदा बनाता है
, और
तुम्हारी सबसे जुड़े रहने की चाहत
तुमको सबसे खूबसूरत बनाता है।


और तुमने ये भी पूछा की बताओ तुम कैसे हो तो सुनो.....

हम बहुत खुश खुश से रहने लगे हैं आजकल
अब तनिक भी नहीं सताता हमें बीता हुआ कल,
तुम जो मेरे रूखे जीवन में बहार बनके आई हो
इस दिल ने भी मजबूर किया, दूर करने तन्हाई को।

कैसे कहूं की जिसको ये जीवन भारी सा था लगता
तेरे एकमात्र आ जाने से जैसे मेरा पैर जमीं पे नहीं टिकता।

ज्यादा भावुक ना हो जाऊं इसलिए
अल्पIMG_20240525_215057.pngविराम ले लेता हूं,
आज की रात पूरी तरह सिर्फ

तेरे ही नाम कर देता हूं। ❤️

✨ श्वेतराग ✨
 
आज बातों ही बातों में बरबस उसने पूछा बताओ मैं कैसी हूं.....

कहने को तो तुम्हारी सुंदरता

का कर दूं ढेर सारा बखान,
लेकिन उसमें होगा भी तो सिर्फ
तुम्हारी बाह्य सुंदरता का अभिमान।

तुमको तुम्हारी बाह्य सुंदरता से परे
तुम्हारे अंतःकरण को जाना है,
कितनी ख़ूबसूरत हो तुम
तुमसे मिलने के बाद ही तुमको माना है।

अपने सारे गमों को किनारे कर
मुझे तुमने मेरे अवसाद से निकाला है,
जो कभी टूट के बिखर गया था
तुमने उसको बाखूबी संभाला है।

एक बार फिर से खुशियों से मेरा
तुमने बावस्ता कराया है,
तुम्हारा मन कितना निश्चल और पवित्र है
ऐसी खूबसूरती से मेरा परिचय कराया है।

वैसे तो तुम अपने मासूम अपितु कठोर
सवालों से मुझे हमेशा घेर लेती हो,
किंतु तुम्हारे बेधड़क अंदाज से
मेरा मन मोह लेती हो।

सबकी कितनी चिंता है तुमको
खुद की थोड़ी सी भी परवाह नहीं,
सब खुश रहें बस यही तुम्हारी चाहत
तुम्हारे पुरे व्यक्तित्व की खूबसूरती है।

इन सबसे परे तुम्हारा मजाकिया अंदाज
तुमको सबसे जुदा बनाता है
, और
तुम्हारी सबसे जुड़े रहने की चाहत
तुमको सबसे खूबसूरत बनाता है।


और तुमने ये भी पूछा की बताओ तुम कैसे हो तो सुनो.....

हम बहुत खुश खुश से रहने लगे हैं आजकल
अब तनिक भी नहीं सताता हमें बीता हुआ कल,
तुम जो मेरे रूखे जीवन में बहार बनके आई हो
इस दिल ने भी मजबूर किया, दूर करने तन्हाई को।

कैसे कहूं की जिसको ये जीवन भारी सा था लगता
तेरे एकमात्र आ जाने से जैसे मेरा पैर जमीं पे नहीं टिकता।

ज्यादा भावुक ना हो जाऊं इसलिए
अल्पविराम ले लेता हूं,
आज की रात पूरी तरह सिर्फ

तेरे ही नाम कर देता हूं। ❤️

✨ श्वेतराग ✨

हमारे वक़्त को गुज़रे काफ़ी वक़्त हो गया।
तुम्हारी आवाज़ सुने एक अर्सा हो गया
सुनो,कैसी हो तुम
मिज़ाज कैसा है?

तुम्हें भी मेरी याद आती है क्या
वो कविता जो मैंने तुम्हारे लिए लिखी थी
उसे पढ़कर बेख़याली में ही सही
पर तुम मुस्कुराती हो क्या?

तुम्हारी छोटी बहन मेरा नाम लेकर
तुम्हें आज भी चिढ़ाती है क्या
और जो ना करे तो तुम
उसे मेरे बारे में बताती हो क्या?
 
हे मित्र!
इतने व्यथित क्यों दिख रहे हो?
तुम्हारे हाल-ए-दिल का एहसास है हमें।
तुम्हारे इन पलों में हम साथ हैं।
और ये साथ तब तक रहेगा जब तक आपको उनका साथ ना मिल जाए।

इसलिए, हे मित्र!

प्रसन्नचित्त रहो।
 
हे मित्र!
इतने व्यथित क्यों दिख रहे हो?
तुम्हारे हाल-ए-दिल का एहसास है हमें।
तुम्हारे इन पलों में हम साथ हैं।
और ये साथ तब तक रहेगा जब तक आपको उनका साथ ना मिल जाए।

इसलिए, हे मित्र!

प्रसन्नचित्त रहो।
c1454f9e9e6f797edf22c943b7c5b2da.jpg
 
आज बातों ही बातों में बरबस उसने पूछा बताओ मैं कैसी हूं.....

कहने को तो तुम्हारी सुंदरता

का कर दूं ढेर सारा बखान,
लेकिन उसमें होगा भी तो सिर्फ
तुम्हारी बाह्य सुंदरता का अभिमान।

तुमको तुम्हारी बाह्य सुंदरता से परे
तुम्हारे अंतःकरण को जाना है,
कितनी ख़ूबसूरत हो तुम
तुमसे मिलने के बाद ही तुमको माना है।

अपने सारे गमों को किनारे कर
मुझे तुमने मेरे अवसाद से निकाला है,
जो कभी टूट के बिखर गया था
तुमने उसको बाखूबी संभाला है।

एक बार फिर से खुशियों से मेरा
तुमने बावस्ता कराया है,
तुम्हारा मन कितना निश्चल और पवित्र है
ऐसी खूबसूरती से मेरा परिचय कराया है।

वैसे तो तुम अपने मासूम अपितु कठोर
सवालों से मुझे हमेशा घेर लेती हो,
किंतु तुम्हारे बेधड़क अंदाज से
मेरा मन मोह लेती हो।

सबकी कितनी चिंता है तुमको
खुद की थोड़ी सी भी परवाह नहीं,
सब खुश रहें बस यही तुम्हारी चाहत
तुम्हारे पुरे व्यक्तित्व की खूबसूरती है।

इन सबसे परे तुम्हारा मजाकिया अंदाज
तुमको सबसे जुदा बनाता है
, और
तुम्हारी सबसे जुड़े रहने की चाहत
तुमको सबसे खूबसूरत बनाता है।


और तुमने ये भी पूछा की बताओ तुम कैसे हो तो सुनो.....

हम बहुत खुश खुश से रहने लगे हैं आजकल
अब तनिक भी नहीं सताता हमें बीता हुआ कल,
तुम जो मेरे रूखे जीवन में बहार बनके आई हो
इस दिल ने भी मजबूर किया, दूर करने तन्हाई को।

कैसे कहूं की जिसको ये जीवन भारी सा था लगता
तेरे एकमात्र आ जाने से जैसे मेरा पैर जमीं पे नहीं टिकता।

ज्यादा भावुक ना हो जाऊं इसलिए
अल्पविराम ले लेता हूं,
आज की रात पूरी तरह सिर्फ

तेरे ही नाम कर देता हूं। ❤️

✨ श्वेतराग ✨
Bohot acche Likhe ho Aur bhi Likho
 
आज बातों ही बातों में बरबस उसने पूछा बताओ मैं कैसी हूं.....

कहने को तो तुम्हारी सुंदरता

का कर दूं ढेर सारा बखान,
लेकिन उसमें होगा भी तो सिर्फ
तुम्हारी बाह्य सुंदरता का अभिमान।

तुमको तुम्हारी बाह्य सुंदरता से परे
तुम्हारे अंतःकरण को जाना है,
कितनी ख़ूबसूरत हो तुम
तुमसे मिलने के बाद ही तुमको माना है।

अपने सारे गमों को किनारे कर
मुझे तुमने मेरे अवसाद से निकाला है,
जो कभी टूट के बिखर गया था
तुमने उसको बाखूबी संभाला है।

एक बार फिर से खुशियों से मेरा
तुमने बावस्ता कराया है,
तुम्हारा मन कितना निश्चल और पवित्र है
ऐसी खूबसूरती से मेरा परिचय कराया है।

वैसे तो तुम अपने मासूम अपितु कठोर
सवालों से मुझे हमेशा घेर लेती हो,
किंतु तुम्हारे बेधड़क अंदाज से
मेरा मन मोह लेती हो।

सबकी कितनी चिंता है तुमको
खुद की थोड़ी सी भी परवाह नहीं,
सब खुश रहें बस यही तुम्हारी चाहत
तुम्हारे पुरे व्यक्तित्व की खूबसूरती है।

इन सबसे परे तुम्हारा मजाकिया अंदाज
तुमको सबसे जुदा बनाता है
, और
तुम्हारी सबसे जुड़े रहने की चाहत
तुमको सबसे खूबसूरत बनाता है।


और तुमने ये भी पूछा की बताओ तुम कैसे हो तो सुनो.....

हम बहुत खुश खुश से रहने लगे हैं आजकल
अब तनिक भी नहीं सताता हमें बीता हुआ कल,
तुम जो मेरे रूखे जीवन में बहार बनके आई हो
इस दिल ने भी मजबूर किया, दूर करने तन्हाई को।

कैसे कहूं की जिसको ये जीवन भारी सा था लगता
तेरे एकमात्र आ जाने से जैसे मेरा पैर जमीं पे नहीं टिकता।

ज्यादा भावुक ना हो जाऊं इसलिए
अल्पविराम ले लेता हूं,
आज की रात पूरी तरह सिर्फ

तेरे ही नाम कर देता हूं। ❤️

✨ श्वेतराग ✨
Ladki ko bigad rahe ho Janab tarifo ki barsad kar k :giggle:


Kabile tarife isliye he ki Aapne use banaya he
Sab Kuch bhula ke use gale se lagaya he
Khusnasib Wo Jo aap se Mili
Aap hi ki bagho me aake wo khili
Tute khwab ko jod ke aapne uska
Sapne sajaya he
Kabile tarife isliye he ki Aapne use banaya he :fest:

Abhiman nai use gurur Hoga aap ki aakho par
Aap ki Kalam aur use thamne wali haatho par
Aap ki chehre ki rosni se wo chamakti he
Dardo ko wo be-h-khubi se samajhti he
Jindagi ne najane Kaun Kaun sarang dikhaya he
Kabile tarife isliye ki he Aapne use banaya he

Kahi ye Banda BHI bhigad na jaaye jyada tarifo se :tso:
Ab ham kuchu na bolenge :las:
 
Ladki ko bigad rahe ho Janab tarifo ki barsad kar k :giggle:


Kabile tarife isliye he ki Aapne use banaya he
Sab Kuch bhula ke use gale se lagaya he
Khusnasib Wo Jo aap se Mili
Aap hi ki bagho me aake wo khili
Tute khwab ko jod ke aapne uska
Sapne sajaya he
Kabile tarife isliye he ki Aapne use banaya he :fest:

Abhiman nai use gurur Hoga aap ki aakho par
Aap ki Kalam aur use thamne wali haatho par
Aap ki chehre ki rosni se wo chamakti he
Dardo ko wo be-h-khubi se samajhti he
Jindagi ne najane Kaun Kaun sarang dikhaya he
Kabile tarife isliye ki he Aapne use banaya he

Kahi ye Banda BHI bhigad na jaaye jyada tarifo se :tso:
Ab ham kuchu na bolenge :las:
संजोया तो उसने मुझे
उसने ही गले भी लगाया
खुशनसीब तो हम हैं
जो उसे पाया।
ख्वाब जो टूटे थे
हम तो बिखर चुके थे
ख्वाब फिर से देखना
सिर्फ उसने सिखाया।
काबिले तारीफ तो वो है

जिसने फिर से जीना सिखाया।
 
Top