• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

मेरी और मेरे फोन की तकरार

कल मेरी और मेरे फोन की।
तकरार हो गई।
फोन कहता है मुझसे।
क्यों ढूंढता है उसे।
जो बात नहीं करती तुमसे।
कभी पूछ लिया करो हाल मुझसे।
क्यों रहते हो परेशान उससे।
इतने डरपोक तो नहीं थे।
देख कर उसका नंबर।
फिर मिलाते नहीं हो।
जब देखो उसकी तस्वीर को।
निहारते रहते हो।
क्यों उससे बात करने से।
कतराते रहते हो।
जब देखो बहाने बनाते रहते हो।
जो मन में है उसे कह क्यों नहीं देते।
है कोई मसला तो सुलझा क्यों नहीं लेते।
कभी आ जाता है अहम तुम्हे ।
कभी हो जाता है वहम तुम्हे ।
झेप उसकी मुझ पर उतारते रहते हो।
कभी खोलते हो कभी बंद करते हो मुझे।
लगा कर चार्ज पर मुझे खुद सो जाते हो।
हाल मेरा भी बिगाड़ रहे हो।

उसके ख़्याल में मुझे सता रहे हो।

images.jpeg
 
Last edited:
कल मेरी और मेरे फोन की।
तकरार हो गई।
फोन कहता है मुझसे।
क्यों ढूंढता है उसे।
जो बात नहीं करती तुमसे।
कभी पूछ लिया करो हाल मुझसे।
क्यों रहते हो परेशान उससे।
इतने डरपोक तो नहीं थे।
देख कर उसका नंबर।
फिर मिलाते नहीं हो।
जब देखो उसकी तस्वीर को।
निहारते रहते हो।
क्यों उससे बात करने से।
कतराते रहते हो।
जब देखो बहाने बनाते रहते हो।
जो मन में है उसे कह क्यों नहीं देते।
है कोई मसला तो सुलझा क्यों नहीं लेते।
कभी आ जाता है अहम तुम्हे ।
कभी हो जाता है वहम तुम्हे ।
झेप उसकी मुझ पर उतारते रहते हो।
कभी खोलते हो कभी बंद करते हो मुझे।
लगा कर चार्ज पर मुझे खुद सो जाते हो।
हाल मेरा भी बिगाड़ रहे हो।

उसके ख़्याल में मुझे सता रहे हो।

View attachment 224565
Wow likhne mein toh ap PHD kiye ho ..badiya..
 
कल मेरी और मेरे फोन की।
तकरार हो गई।
फोन कहता है मुझसे।
क्यों ढूंढता है उसे।
जो बात नहीं करती तुमसे।
कभी पूछ लिया करो हाल मुझसे।
क्यों रहते हो परेशान उससे।
इतने डरपोक तो नहीं थे।
देख कर उसका नंबर।
फिर मिलाते नहीं हो।
जब देखो उसकी तस्वीर को।
निहारते रहते हो।
क्यों उससे बात करने से।
कतराते रहते हो।
जब देखो बहाने बनाते रहते हो।
जो मन में है उसे कह क्यों नहीं देते।
है कोई मसला तो सुलझा क्यों नहीं लेते।
कभी आ जाता है अहम तुम्हे ।
कभी हो जाता है वहम तुम्हे ।
झेप उसकी मुझ पर उतारते रहते हो।
कभी खोलते हो कभी बंद करते हो मुझे।
लगा कर चार्ज पर मुझे खुद सो जाते हो।
हाल मेरा भी बिगाड़ रहे हो।

उसके ख़्याल में मुझे सता रहे हो।

View attachment 224565

Phone code word hai kya..gf se tokrar to nahi hogaye hihih
 
कल मेरी और मेरे फोन की।
तकरार हो गई।
फोन कहता है मुझसे।
क्यों ढूंढता है उसे।
जो बात नहीं करती तुमसे।
कभी पूछ लिया करो हाल मुझसे।
क्यों रहते हो परेशान उससे।
इतने डरपोक तो नहीं थे।
देख कर उसका नंबर।
फिर मिलाते नहीं हो।
जब देखो उसकी तस्वीर को।
निहारते रहते हो।
क्यों उससे बात करने से।
कतराते रहते हो।
जब देखो बहाने बनाते रहते हो।
जो मन में है उसे कह क्यों नहीं देते।
है कोई मसला तो सुलझा क्यों नहीं लेते।
कभी आ जाता है अहम तुम्हे ।
कभी हो जाता है वहम तुम्हे ।
झेप उसकी मुझ पर उतारते रहते हो।
कभी खोलते हो कभी बंद करते हो मुझे।
लगा कर चार्ज पर मुझे खुद सो जाते हो।
हाल मेरा भी बिगाड़ रहे हो।

उसके ख़्याल में मुझे सता रहे हो।

View attachment 224565
Wahh :clapping:
 
अफ़सोस नहीं करते किसी के बिछड़ जाने का, वक़्त सबका आता है... अपने आप को दिखाने का, और, जिसे कभी प्यार ही नहीं तुमसे.. उसकी तस्वीर को क्यों सीने से लगाने का..? जो होना ही नहीं चाहता तुम्हारा.. उससे क्यों दिल लगाने का..? जाना चाहता है वो, शौक से जाए.. जाने वाले को अब क्यों रोकने का..?
 
जो बीत गया उसे भूल जाओ क्यो अब तक वहीं अडे हो
चलना अभी बहोत दूर तक है, हौसलो को कम ना कर जीतना मंजिल अभी है तो फिर क्यो खडे हो
किस सोच मे पड़े हो
उठ के देखो एक बार तुम ये जहां तुम्हारा ही है बस हसरतें उची कर के इनको पाना ही तो है
चल उठ खडा हो
तूफा से लडने मे तुम ना ही कभी डरे हो
किस सोच मे पडे हो
 
अफ़सोस नहीं करते किसी के बिछड़ जाने का, वक़्त सबका आता है... अपने आप को दिखाने का, और, जिसे कभी प्यार ही नहीं तुमसे.. उसकी तस्वीर को क्यों सीने से लगाने का..? जो होना ही नहीं चाहता तुम्हारा.. उससे क्यों दिल लगाने का..? जाना चाहता है वो, शौक से जाए.. जाने वाले को अब क्यों रोकने का..?
अफसोस उसके जाने का न रहा अब
उनको जाना था वो चले गए
मलाल तो इस बात का है कि
अपना मोबाइल भी अब अपना न रहा
जब देखो रूठ (hang) जाता है,
उसकी तरह ही लड़ता है
और चला जाता है (s/off)...
:Cwl:
 
Top