• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

'मृत्यु की खबर...'

Rockzz

Epic Legend
शायद,
कल अगर मेरी मृत्यु की खबर आ जाए,
तो मैं और आप
देख पाएंगे एक नया तमाशा!

शायद,
सबसे तेज धार आँसुओं की
बहेगी उन आँखों से,
जिन आँखों का पानी
आज मर चुका है।

और,
एक अंतहीन चुप्पी होगी
उन होठों पर,
जो दिन रात, मेरे साथ
किचकिच करते नहीं थकते।

कुछ दिलों में अफसोस होगा,
कुछ में शायद सुकून भी।
कविताओं की भीड़ में 'गुमनाम',
एक नाम और लिख लिया जाएगा।

शायद,
पुराने किस्सों की तह खोलकर
यादों की पोटली से
मेरे साथ गुजरे लम्हों को
हाथों में लेकर
उनमें मेरा अक्स देखने की
अधूरी कोशिशें होंगी...

शायद,
कोई भीगी आँखों से भी मुस्कुरा देगा,
मेरी कुछ पुरानी शैतानियों पर,
और इस तरह,
उन नादानियों का उद्देश्य पूरा होगा।

शायद,
कुछ लोग मेरी मृत्यु पर स्तब्ध होंगे
कि, वे खो चुके होंगे अवसर
मुझे अंधकार में धकेलने का,
और
मृत्यु का अंधकार
उनके दिए हर अंधकार को 'हर' चुका होगा।

और...

मैं,
अपनी छलनी पीठ,
लहुसिंचित पैर,
पथरीली आँखों के साथ
यह सब देखूँगा।

मुझे देखना है,
कि कैसे 'आत्मा' के शरीर से छूटते ही
वह सर्वप्रिय, सर्वश्रेष्ठ,

और सर्वोच्च हो जाती है......
FB_IMG_1711515703501.jpg
 
शायद,
कल अगर मेरी मृत्यु की खबर आ जाए,
तो मैं और आप
देख पाएंगे एक नया तमाशा!

शायद,
सबसे तेज धार आँसुओं की
बहेगी उन आँखों से,
जिन आँखों का पानी
आज मर चुका है।

और,
एक अंतहीन चुप्पी होगी
उन होठों पर,
जो दिन रात, मेरे साथ

किचकिच करते नहीं थकते।

कुछ दिलों में अफसोस होगा,
कुछ में शायद सुकून भी।
कविताओं की भीड़ में 'गुमनाम',
एक नाम और लिख लिया जाएगा।

शायद,
पुराने किस्सों की तह खोलकर
यादों की पोटली से
मेरे साथ गुजरे लम्हों को
हाथों में लेकर
उनमें मेरा अक्स देखने की
अधूरी कोशिशें होंगी...

शायद,
कोई भीगी आँखों से भी मुस्कुरा देगा,
मेरी कुछ पुरानी शैतानियों पर,
और इस तरह,
उन नादानियों का उद्देश्य पूरा होगा।

शायद,
कुछ लोग मेरी मृत्यु पर स्तब्ध होंगे
कि, वे खो चुके होंगे अवसर
मुझे अंधकार में धकेलने का,
और
मृत्यु का अंधकार
उनके दिए हर अंधकार को 'हर' चुका होगा।

और...

मैं,
अपनी छलनी पीठ,
लहुसिंचित पैर,
पथरीली आँखों के साथ
यह सब देखूँगा।

मुझे देखना है,
कि कैसे 'आत्मा' के शरीर से छूटते ही
वह सर्वप्रिय, सर्वश्रेष्ठ,

और सर्वोच्च हो जाती है......
View attachment 219649
100 yrs pakki jiyoge :Cwl:
 
शायद,
कल अगर मेरी मृत्यु की खबर आ जाए,
तो मैं और आप
देख पाएंगे एक नया तमाशा!

शायद,
सबसे तेज धार आँसुओं की
बहेगी उन आँखों से,
जिन आँखों का पानी
आज मर चुका है।

और,
एक अंतहीन चुप्पी होगी
उन होठों पर,
जो दिन रात, मेरे साथ

किचकिच करते नहीं थकते।

कुछ दिलों में अफसोस होगा,
कुछ में शायद सुकून भी।
कविताओं की भीड़ में 'गुमनाम',
एक नाम और लिख लिया जाएगा।

शायद,
पुराने किस्सों की तह खोलकर
यादों की पोटली से
मेरे साथ गुजरे लम्हों को
हाथों में लेकर
उनमें मेरा अक्स देखने की
अधूरी कोशिशें होंगी...

शायद,
कोई भीगी आँखों से भी मुस्कुरा देगा,
मेरी कुछ पुरानी शैतानियों पर,
और इस तरह,
उन नादानियों का उद्देश्य पूरा होगा।

शायद,
कुछ लोग मेरी मृत्यु पर स्तब्ध होंगे
कि, वे खो चुके होंगे अवसर
मुझे अंधकार में धकेलने का,
और
मृत्यु का अंधकार
उनके दिए हर अंधकार को 'हर' चुका होगा।

और...

मैं,
अपनी छलनी पीठ,
लहुसिंचित पैर,
पथरीली आँखों के साथ
यह सब देखूँगा।

मुझे देखना है,
कि कैसे 'आत्मा' के शरीर से छूटते ही
वह सर्वप्रिय, सर्वश्रेष्ठ,

और सर्वोच्च हो जाती है......
View attachment 219649
Dara rahe ho
 
मौत अंजाम-ए-जिंदगी है मगर लोग मरते हैं जिंदगी के लिए
 
मौत अंजाम-ए-जिंदगी है मगर लोग मरते हैं जिंदगी के लिए
खेलती है ज़िन्दगी से मौत की है ये अदा
मौत के आगोश में ही ज़िन्दगी रहती सदा
 
Last edited:
शायद,
कल अगर मेरी मृत्यु की खबर आ जाए,
तो मैं और आप
देख पाएंगे एक नया तमाशा!

शायद,
सबसे तेज धार आँसुओं की
बहेगी उन आँखों से,
जिन आँखों का पानी
आज मर चुका है।

और,
एक अंतहीन चुप्पी होगी
उन होठों पर,
जो दिन रात, मेरे साथ

किचकिच करते नहीं थकते।

कुछ दिलों में अफसोस होगा,
कुछ में शायद सुकून भी।
कविताओं की भीड़ में 'गुमनाम',
एक नाम और लिख लिया जाएगा।

शायद,
पुराने किस्सों की तह खोलकर
यादों की पोटली से
मेरे साथ गुजरे लम्हों को
हाथों में लेकर
उनमें मेरा अक्स देखने की
अधूरी कोशिशें होंगी...

शायद,
कोई भीगी आँखों से भी मुस्कुरा देगा,
मेरी कुछ पुरानी शैतानियों पर,
और इस तरह,
उन नादानियों का उद्देश्य पूरा होगा।

शायद,
कुछ लोग मेरी मृत्यु पर स्तब्ध होंगे
कि, वे खो चुके होंगे अवसर
मुझे अंधकार में धकेलने का,
और
मृत्यु का अंधकार
उनके दिए हर अंधकार को 'हर' चुका होगा।

और...

मैं,
अपनी छलनी पीठ,
लहुसिंचित पैर,
पथरीली आँखों के साथ
यह सब देखूँगा।

मुझे देखना है,
कि कैसे 'आत्मा' के शरीर से छूटते ही
वह सर्वप्रिय, सर्वश्रेष्ठ,

और सर्वोच्च हो जाती है......
View attachment 219649
Maut zindagi ka aant karti hai,
Riston ki nehi...
 
Top