तू अगर रोके तो रोके,मैं अगर तड़पूं तो तड़पूं,
मगर तुम ना मेरे लिए तड़पना..
तुम अगर तड़पे तो मशहूर हो जाऊंगा मैं...
मैं अगर देखूं तो देखूं ,
तुम ना मुझको देखना..
तुमने अगर मुझे देखा तो फिर मजबूर हो जाऊंगा मैं...
मैं अगर चाहूं तो चाहूं,
तुम ना मुझको चाहना..
तुमने अगर चाहा तो तेरे प्यार में मगरुर हो जाऊंगा मैं...![]()
मैं ना तुझको रोकूं...
तेरे हर इशारे पे चल पड़ा तो बे-ख़बर हो जाऊंगा मैं...

तू अगर मुस्काए तो मुस्काए,
मैं ना तुझपे मुस्काऊं...
तेरी मुस्कान में खुद को भूल बैठा तो बेसब्र हो जाऊंगा मैं...

तू अगर बुलाए तो बुलाए,
मैं ना तुझसे मिलने आऊं...
तेरे एक लफ्ज़ पे चला आया तो दीवाना मशहूर हो जाऊंगा मैं...
