कुछ खूबसूरत रिश्ते...
कुछ रिश्ते सबसे अपने होते है, ना मांगते है कुछ ना अहसान जताते है, बस दुआओं से झोली भर जाते है..... कुछ रिश्ते बहुत खरे होते है क्या दिया क्या लिया कोई नाप तोल नहीं, चाहे प्यार हो, नाराज़गी फिर भी हर हाल में निभाते हैं....... कुछ रिश्ते इतने ख़ामोश होते है, कि शोर नही मचाते अपने होने का, पर जब भी दुःख की घड़ी हो बिन कहे दर्द बांट, जीने का हौंसला देते है...... कुछ रिश्ते इतना बड़प्पन लिए होते है, चाहे कितना भी ऊंचा हो खुद का रुतबा, सामने वाले को कभी छोटा महसूस नहीं कराते है.... कुछ रिश्ते कहने को तो बड़े गैर से होते है, पर अजनबीपन हम उसमे ढूंढ नहीं पाते हैं वो अपनो से ज्यादा प्यार लुटाते है.... कुछ रिश्ते साथ में कही नज़र नही आते है, पर इतने रूहानी होते कि ताउम्र रूह में बसते है, सांसों को जीवन देते है.....कुछ रिश्ते.....
कुछ रिश्ते सबसे अपने होते है, ना मांगते है कुछ ना अहसान जताते है, बस दुआओं से झोली भर जाते है..... कुछ रिश्ते बहुत खरे होते है क्या दिया क्या लिया कोई नाप तोल नहीं, चाहे प्यार हो, नाराज़गी फिर भी हर हाल में निभाते हैं....... कुछ रिश्ते इतने ख़ामोश होते है, कि शोर नही मचाते अपने होने का, पर जब भी दुःख की घड़ी हो बिन कहे दर्द बांट, जीने का हौंसला देते है...... कुछ रिश्ते इतना बड़प्पन लिए होते है, चाहे कितना भी ऊंचा हो खुद का रुतबा, सामने वाले को कभी छोटा महसूस नहीं कराते है.... कुछ रिश्ते कहने को तो बड़े गैर से होते है, पर अजनबीपन हम उसमे ढूंढ नहीं पाते हैं वो अपनो से ज्यादा प्यार लुटाते है.... कुछ रिश्ते साथ में कही नज़र नही आते है, पर इतने रूहानी होते कि ताउम्र रूह में बसते है, सांसों को जीवन देते है.....कुछ रिश्ते.....
