कोई आपको आपसे ज़्यादा समझने लगे,
आपको पता भी नहीं कि आप किस चीज़ को ले कर परेशान हैं,
उस परेशानी को आप से पहले वो जान ले,
आप कभी कुछ बोल कर भुल जायें,
और वो याद रख कर आपके लिए वही करे,
कभी ग़लती से आप ने बोल दिया हो
मुझे नींद नहीं आती अगर पहले तुम सो जाते हो
तो एतिहात से हर रात आपको सुला कर वो सोए,
लाख थके होने के बावजूद,
आपने किसी रात चाँद को देख कर कहा हो
चाँद को देखना मुझे पसंद है,
वो फिर हर पूरे चाँद की रात को
आपके लिए अपने शहर का चाँद भेजे,
सावन आ गया है,
मेहंदी लगा लो,
तुम्हें पसंद है न मेहंदी वाला रंग
याद दिलवाए
उस लड़के से मुहब्बत करने से डरना ,
वो कब मुहब्बत से ज़िंदगी बन जाएगा पता भी नहीं चलेगा!
आपको पता भी नहीं कि आप किस चीज़ को ले कर परेशान हैं,
उस परेशानी को आप से पहले वो जान ले,
आप कभी कुछ बोल कर भुल जायें,
और वो याद रख कर आपके लिए वही करे,
कभी ग़लती से आप ने बोल दिया हो
मुझे नींद नहीं आती अगर पहले तुम सो जाते हो
तो एतिहात से हर रात आपको सुला कर वो सोए,
लाख थके होने के बावजूद,
आपने किसी रात चाँद को देख कर कहा हो
चाँद को देखना मुझे पसंद है,
वो फिर हर पूरे चाँद की रात को
आपके लिए अपने शहर का चाँद भेजे,
सावन आ गया है,
मेहंदी लगा लो,
तुम्हें पसंद है न मेहंदी वाला रंग
याद दिलवाए
उस लड़के से मुहब्बत करने से डरना ,
वो कब मुहब्बत से ज़िंदगी बन जाएगा पता भी नहीं चलेगा!

