• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

अधूरी सी बाते

Ap k aane se Tutna jaye sapne ham darte he na
Chorona ham khud se hi khud se mulakat karte he na
कोशिश तो हमने की पूरी
जान लगा के पूरा करने की
लेकिन ये मंजूर नहीं था
उस ऊपर वाले को ,
काटि हमने राते जग जग कर
मेहनत की पूरी जान लगा कर
फिर भी रह गया सपना अधूरा

सपने टूट गए है
अपने भी हम से रूठ गए है.
 
अधूरी सी बातें,
और
अनकही सी कुछ कहानियाँ
अनबुझे से कुछ ख्वाब
और
खामोशी सी कुछ रातें
यही तो बात है जो कुछ बाकी है
मुझमें
वरना हम तो कब के गुम हो गये होते,,
कुछ कहानियां अधूरी रह जाती हैं
नयी कहानियों को आकार देने के लिए..

कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं
नये सपनों को साकार करने के लिए..
 
कोशिश तो हमने की पूरी
जान लगा के पूरा करने की
लेकिन ये मंजूर नहीं था
उस ऊपर वाले को ,
काटि हमने राते जग जग कर
मेहनत की पूरी जान लगा कर
फिर भी रह गया सपना अधूरा

सपने टूट गए है
अपने भी हम से रूठ गए है.
Ruthe to ruthe jamana
Par khud se na Ruth Jana
Sapne tootne kiye hi hote he
Sapno ko leke koi Kya koi rote he
 
Ruthe to ruthe jamana
Par khud se na Ruth Jana
Sapne tootne kiye hi hote he
Sapno ko leke koi Kya koi rote hain
पर इस रूठा रूठी के सिलसिल में,
तू सचमुच कभी ना रूठ जाये ,,
इस खौफ़ में सदा रहता हूं। ।
 
कुछ कहानियां अधूरी रह जाती हैं
नयी कहानियों को आकार देने के लिए..

कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं
नये सपनों को साकार करने के लिए..
जो कुछ अधूरे रह गए
पूरे होने भी नहीं थे,
नए कहानियों को दो कोई आकार
इन्हें जरूर पूरा कर लेना सरकार।।
:Dream1:
नहीं तो इस बार कयामत से पहले कयामत होगी
जो पूरी न हुई कहानी तो उसकी रुत भयानक होगी


:Devil::angry:
 
कुछ कहानियां अधूरी रह जाती हैं
नयी कहानियों को आकार देने के लिए..

कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं
नये सपनों को साकार करने के लिए..
ये आधे ख्वाब आधे थे, आधे रह जाते हैं
सपनों से जीने के नाते खो जाते हैं,
सपने बस सपने रह जाते हैं,
हकीकत में तो बस याद बनकर रहते हैं
कुछ सपने अधूरे रह ही जाते हैं...
 
जो कुछ अधूरे रह गए
पूरे होने भी नहीं थे,
नए कहानियों को दो कोई आकार
इन्हें जरूर पूरा कर लेना सरकार।।
:Dream1:
नहीं तो इस बार कयामत से पहले कयामत होगी
जो पूरी न हुई कहानी तो उसकी रुत भयानक होगी


:Devil::angry:
Mere adhuri kahani aur kayamat se kayamot Tak sayad movie ka nam hai janab
 
ये आधे ख्वाब आधे थे, आधे रह जाते हैं
सपनों से जीने के नाते खो जाते हैं,
सपने बस सपने रह जाते हैं,
हकीकत में तो बस याद बनकर रहते हैं
कुछ सपने अधूरे रह ही जाते हैं...
कुछ की चिंता छोड़
बढ़ चलो नए दौर में
अब आधे से काम ना चलेगा
नए सिरे से लग जाओ पूरा करने में
माना अब तक तो ना पूरी हुई कोई आशा
फिर से प्रयत्न करने में हार की कैसी निराशा
 
ये आधे ख्वाब आधे थे, आधे रह जाते हैं
सपनों से जीने के नाते खो जाते हैं,
सपने बस सपने रह जाते हैं,
हकीकत में तो बस याद बनकर रहते हैं
कुछ सपने अधूरे रह ही जाते है

कुछ कहानियां अधूरी रह जाती हैं

कुछ मुलाकातें अधूरी रह जाती हैं
नयी मुलाकात की आस रखने के लिए..

कुछ लफ्ज़ अधूरे रह जाते हैं
नये लफ्ज़ों को जोड़ने के लिए..

कुछ ख्वाब अधूरे रह जाते हैं
नये ख्वाब को पूरा करने के लिए..
 
पर इस रूठा रूठी के सिलसिल में,
तू सचमुच कभी ना रूठ जाये ,,
इस खौफ़ में सदा रहता हूं। ।
Ham ruthte kaha he bas ruthne ki natak karte he is liye ki koi hame manale :giggle:
 
Ham ruthte kaha he bas ruthne ki natak karte he is liye ki koi hame manale :giggle:
मैं तो हर मुमकिन कोशिश करता हूँ तुम्हे खुश करने की ,,
तुम ये बोलकर फिर रूठ जाती हो कि तुम्हारी कोई गलती नही ,,
तुझे इश्क़ है तो मना मुझे , फकत रूठ कर मोहब्बत चलती नही ,,
 
मैं तो हर मुमकिन कोशिश करता हूँ तुम्हे खुश करने की ,,
तुम ये बोलकर फिर रूठ जाती हो कि तुम्हारी कोई गलती नही ,,
तुझे इश्क़ है तो मना मुझे , फकत रूठ कर मोहब्बत चलती नही
Andhere me rosni bikhar nai sakti
Itni si baat jaanle Yara
Sisak si us chehre se khusi nikhar nai sakti
Khusi khud me dhal ke dekh sara jag jagmagayega
Tere sang Baki ki khusi tujhe me sama Jayega
 
Andhere me rosni bikhar nai sakti
Itni si baat jaanle Yara
Sisak si us chehre se khusi nikhar nai sakti
Khusi khud me dhal ke dekh sara jag jagmagayega
Tere sang Baki ki khusi tujhe me sama Jayega
बहुत सुकून से रहते थे हम अँधेरे में

फ़साद पैदा हुआ रौशनी के आने से
 
Top