जीवन की ये मोड़, है एक स्वप्न बस-स्टैंड,
हज़ारों आँखों में है, सफलता का गंतव्य-बैंड।
सबके बैग में आशा, सीने में गहरा तेज़,
कोई चाहे नाम-शोहरत, कोई खोजे अवसर का रेज़।
यहाँ मिलते हैं कितने चेहरे, कितनी बातें,
लक्ष्य पाने की राह में, सबकी हैं व्यग्र रातें।
कोई थामे हाथ चलता, कोई दे साहस-कूद,
पर...