हाँ, मैं नाराज़ हूँ!
नही तुमसे नहीं, खुद से
तुमसे तो कोई शिकायत नहीं है...
तुमने तो बस...हाथ बढ़ाया था
सिलसिला तो मैंने ही बढ़ाया था...
तुम तो बस, यूं ही साथ चलने लगे थे
तुम्हारे कदमों से क़दमो को,
तो मैने ही मिलाया था...
तुमने तो बस रास्ता दिखाया था
मंजिल तक साथ चलने का
ख़्वाब तो मैंने ही सजाया था...
तुमने तो बस ख़्वाब दिखाए थे
उन ख्वाबो को हकीकत से
रूबरू तो मैंने ही कराया था...
हाँ, नाराज़ हूँ...
लेकिन तुमसे नहीं...
मैं खुद से....!!

नही तुमसे नहीं, खुद से
तुमसे तो कोई शिकायत नहीं है...
तुमने तो बस...हाथ बढ़ाया था
सिलसिला तो मैंने ही बढ़ाया था...
तुम तो बस, यूं ही साथ चलने लगे थे
तुम्हारे कदमों से क़दमो को,
तो मैने ही मिलाया था...
तुमने तो बस रास्ता दिखाया था
मंजिल तक साथ चलने का
ख़्वाब तो मैंने ही सजाया था...
तुमने तो बस ख़्वाब दिखाए थे
उन ख्वाबो को हकीकत से
रूबरू तो मैंने ही कराया था...
हाँ, नाराज़ हूँ...
लेकिन तुमसे नहीं...
मैं खुद से....!!
