इतना चाहूंगा की दिल भर जाएगा
तेरे लवों पर नाम मेरा ही आएगा
तुम कितनी भी कोशिश करो भुलाने की
एक मै ही वजह हूँ तुम्हारे मुस्कराने की ।
मुझ पर कोई खुमार सा हो गया है
दिल भी मेरा बेकरार सा हो गया है
महफ़िल में भी तन्हाई सी लगता है
ऐसा लग रहा है प्यार सा हो गया है मुझे
तेरी सूरत इन नजर और नजारों में है
तेरी खुसबू महकती इन बहारों में है
हर जगह हर घड़ी तू नजर आ रही है
ये कोई चाँद सा चेहरा हजारों में है ।।

तेरे लवों पर नाम मेरा ही आएगा
तुम कितनी भी कोशिश करो भुलाने की
एक मै ही वजह हूँ तुम्हारे मुस्कराने की ।
मुझ पर कोई खुमार सा हो गया है
दिल भी मेरा बेकरार सा हो गया है
महफ़िल में भी तन्हाई सी लगता है
ऐसा लग रहा है प्यार सा हो गया है मुझे
तेरी सूरत इन नजर और नजारों में है
तेरी खुसबू महकती इन बहारों में है
हर जगह हर घड़ी तू नजर आ रही है
ये कोई चाँद सा चेहरा हजारों में है ।।
