दिल किसी से तब ही लगाना जब दिलो को पढ़ना सिख लो,
Ya writing style is fancy man
जब तक न लगे एक बेवफाई की ठोकर,
हर किसी की अपने महबूब पे नाज होता है!
सूना था प्यार अंधा होता है मगर इस
प्यार ने तो मुझे पूरी दुनिया दिखा दी!
Wow yaaraदिल किसी से तब ही लगाना जब दिलो को पढ़ना सिख लो,
वरना हर एक चहरे की फितरत में इमानदारी नहीं होती!
एक चेहरा जो मेरे ख़्वाब सजा देता है
Thnq Jaasss....Ya writing style is fancy man![]()
Nyc♥︎एक चेहरा जो मेरे ख़्वाब सजा देता है
मुझ को मेरे ही ख़्यालों में सदा देता है
वो मेरा कौन है मालूम नहीं है लेकिनदिल किसी से तब ही लगाना जब दिलो को पढ़ना सिख लो,
वरना हर एक चहरे की फितरत में इमानदारी नहीं होती!
Thanks broNyc♥︎
No need just smileThanks bro
Niceवो मेरा कौन है मालूम नहीं है लेकिन
जब भी मिलता है तो पहलू में जगा देता है
ThanksNice
Why brotherNo need just smile