• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

ज़िद्दी दिल

सुकून-ए-रूह को तेरी यादें ही काफी थी मगर
ये कमबख्त दिल है मुलाक़ात की ज़िद पे अड़ा है।।
जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाई
दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई
 
जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाई
दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई
मन तो नहीं था की उदास जवाब दूं फिर भी सिर्फ तुम्हारे लिए दोस्त @sameerkh1

मुहब्बतों में खुशी का खुमार अब नहीं
प्यार चाहे जितना हो पर ऐतबार अब नहीं.......
ढूंढ ले अपनी दिशा, चुन ले तू अपना सफ़र,
जा तेरी राहे-शौक में हम दीवार अब नहीं....

चुपचाप ही बह जा हवा, न दस्तकों का दे गुमाँ
मेरी देहरी को किसी का इंतज़ार अब नहीं......
तेरा जाना ....लौट आना, आ के फिर से लौट जाना
और नहीं और नहीं, बस मेरे यार अब और नहीं....
 
Ati sundar
ज़िंदगी, ख़ुशी और ग़म से मिलकर बनी है । एहसासों की गहराइयां सिर्फ फैंटेसी नहीं रचा करतीं बल्कि मोहब्बत के ग़म और जीवन के उन तमाम हालातों को भी रचनात्मक लिबास में हमारे सामने पेश किया करती हैं, जो हम ज़िंदगी के सफ़र में झेलते हैं। पेश हाल-ए-दिल को बयां करते चुनिंदा अशआर....
 
मन तो नहीं था की उदास जवाब दूं फिर भी सिर्फ तुम्हारे लिए दोस्त @sameerkh1

मुहब्बतों में खुशी का खुमार अब नहीं
प्यार चाहे जितना हो पर ऐतबार अब नहीं.......
ढूंढ ले अपनी दिशा, चुन ले तू अपना सफ़र,
जा तेरी राहे-शौक में हम दीवार अब नहीं....

चुपचाप ही बह जा हवा, न दस्तकों का दे गुमाँ
मेरी देहरी को किसी का इंतज़ार अब नहीं......
तेरा जाना ....लौट आना, आ के फिर से लौट जाना
और नहीं और नहीं, बस मेरे यार अब और नहीं....
@Rockzz अच्छी लाइन 2 लाइन मेरी भी गौर करियेगा दोस्त,।।।


अब इन हुदूद में लाया है इंतज़ार मुझे
वो आ भी जाएँ तो आए न ऐतबार मुझे
 
Aise musura k dill ko na jalaya karo
Ye khamosika waja ham ko bataya karo
Kahi ham BHI khamos na ho jaye
Aise chup chap ham se na najre churaya karo :las:
Aapse nazrein kisne churaya hai
Hme to aapse nazrein ladana hai
Muskurane ki ada to dekh lete janab
Aapke Dil me jagah banana hai...;)
 
@Rockzz अच्छी लाइन 2 लाइन मेरी भी गौर करियेगा दोस्त,।।।


अब इन हुदूद में लाया है इंतज़ार मुझे
वो आ भी जाएँ तो आए न ऐतबार मुझे
किसी को प्यार इतना देना की हद न रहे
पर ऐतबार भी इतना रखना की शक न रहे
वफ़ा इतनी करना की बेवफाई न हो और

दुआ बस इतनी करना की जुदाई न हो ...
 
Top