किसी का रास्ता बन रहे हो
तो क्या गलत है........
किसी का कुछ दुख कम कर रहे हो
तो क्या गलत है.......
कुछ अपने हिस्से की खुशी बांटते हो
तो क्या गलत है......
किसी के दुख में अगर तुम साथ हो तो
क्या गलत है..........
किसी की मुस्कुराहट की वजह तुम हो
तो क्या गलत है........
अगर इस धूप में किसी की छांव हो
तो क्या गलत है.........
क्या गलत है
सच कहने में....
क्या गलत है
हर हार से सीखने में......
क्या गलत है
कुछ अधूरी ख्वाहिशों के साथ जीने में.....
क्या गलत है
कुछ अधूरा रहने में.....
क्या गलत है......

तो क्या गलत है........
किसी का कुछ दुख कम कर रहे हो
तो क्या गलत है.......
कुछ अपने हिस्से की खुशी बांटते हो
तो क्या गलत है......
किसी के दुख में अगर तुम साथ हो तो
क्या गलत है..........
किसी की मुस्कुराहट की वजह तुम हो
तो क्या गलत है........
अगर इस धूप में किसी की छांव हो
तो क्या गलत है.........
क्या गलत है
सच कहने में....
क्या गलत है
हर हार से सीखने में......
क्या गलत है
कुछ अधूरी ख्वाहिशों के साथ जीने में.....
क्या गलत है
कुछ अधूरा रहने में.....
क्या गलत है......
