मैंने चिड़िया से कहा,
‘मैं तुम्हारे बारे में
एक कविता लिखना चाहता हूँ।’
चिड़िया ने मुझसे पूछा,
‘क्या तुम्हारे शब्दों में
मेरे पंखों के रंग हैं?’
मैंने कहा, ‘नहीं।’
‘क्या तुम्हारे शब्दों में
मेरे स्वर का संगीत है?’
‘नहीं।’
‘क्या तुम्हारे शब्दों में
मेरे पंखों की उड़ान
है?’
‘नहीं।’
‘क्या जीवन है?’
‘नहीं।’
‘तो तुम
मेरे बारे में कविता
क्या लिखोगे?’
मैंने कहा,
‘मुझे तुमसे प्रेम है।’
चिड़िया बोली,
‘प्रेम और शब्दों का
आपस में क्या संबंध है?’
एक अनुभव हुआ
एकदम नया।
मैं मौन हो गया।
@LEGIT
I don't know Hindi but I'll try for you.

‘मैं तुम्हारे बारे में
एक कविता लिखना चाहता हूँ।’
चिड़िया ने मुझसे पूछा,
‘क्या तुम्हारे शब्दों में
मेरे पंखों के रंग हैं?’
मैंने कहा, ‘नहीं।’
‘क्या तुम्हारे शब्दों में
मेरे स्वर का संगीत है?’
‘नहीं।’
‘क्या तुम्हारे शब्दों में
मेरे पंखों की उड़ान
है?’
‘नहीं।’
‘क्या जीवन है?’
‘नहीं।’
‘तो तुम
मेरे बारे में कविता
क्या लिखोगे?’
मैंने कहा,
‘मुझे तुमसे प्रेम है।’
चिड़िया बोली,
‘प्रेम और शब्दों का
आपस में क्या संबंध है?’
एक अनुभव हुआ
एकदम नया।
मैं मौन हो गया।
@LEGIT
I don't know Hindi but I'll try for you.
I got a good sf and you completed every single task I gave you. I really liked all the tasks you did.
Thank u
Thank u



I don't know Hindi...so am just using Google anna that's it deee

