• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

ज़िन्दगी

S

Sugar candy

Guest
कल एक झलक ज़िन्दगी को देखा
वह राहों में मेरी गुनगुना रही थी
फिर ढूँढा उसे इधर उधर
वह आँख मिचोली कर मुस्कुरा रही थी
एक अरसे के बाद आया मुझे करार
वो सेहला के मुझे सुला रही थी
हम दोनों क्यों खफा हैँ एक दुसरे से
में उसे और वो मुझे समझा रही थी
मैंने पूँछ लिया- "क्यों इतना दर्द दिया कम्बक़खत तूने"
वो हसीं और बोली " में ज़िन्दगी हूँ पगली
तुझे जीना सिखा रही थी"....
 
कल एक झलक ज़िन्दगी को देखा
वह राहों में मेरी गुनगुना रही थी
फिर ढूँढा उसे इधर उधर
वह आँख मिचोली कर मुस्कुरा रही थी
एक अरसे के बाद आया मुझे करार
वो सेहला के मुझे सुला रही थी
हम दोनों क्यों खफा हैँ एक दुसरे से
में उसे और वो मुझे समझा रही थी
मैंने पूँछ लिया- "क्यों इतना दर्द दिया कम्बक़खत तूने"
वो हसीं और बोली " में ज़िन्दगी हूँ पगली
तुझे जीना सिखा रही थी"....
Zindagi ka yeh andaaz...
Sikhane ka, rulane ka, aur phir muskaraane ka...
Sach mein, dard ke pichhe ek pyara sa sabak chhupa tha.
 
कल एक झलक ज़िन्दगी को देखा
वह राहों में मेरी गुनगुना रही थी
फिर ढूँढा उसे इधर उधर
वह आँख मिचोली कर मुस्कुरा रही थी
एक अरसे के बाद आया मुझे करार
वो सेहला के मुझे सुला रही थी
हम दोनों क्यों खफा हैँ एक दुसरे से
में उसे और वो मुझे समझा रही थी
मैंने पूँछ लिया- "क्यों इतना दर्द दिया कम्बक़खत तूने"
वो हसीं और बोली " में ज़िन्दगी हूँ पगली
तुझे जीना सिखा रही थी"....
वाह! क्या बात है!
 
कल एक झलक ज़िन्दगी को देखा
वह राहों में मेरी गुनगुना रही थी
फिर ढूँढा उसे इधर उधर
वह आँख मिचोली कर मुस्कुरा रही थी
एक अरसे के बाद आया मुझे करार
वो सेहला के मुझे सुला रही थी
हम दोनों क्यों खफा हैँ एक दुसरे से
में उसे और वो मुझे समझा रही थी
मैंने पूँछ लिया- "क्यों इतना दर्द दिया कम्बक़खत तूने"
वो हसीं और बोली " में ज़िन्दगी हूँ पगली
तुझे जीना सिखा रही थी"....
Waah ✨
Kya khoob kaha aapne__

Yahi to hai zindagi __
Jo pal me hasaati hai__
Pal me rulati hai__

Kabhi kabhi khud se kafa ho jaati hai__
Kuch iss tarah hme jeena sikhati hai ✨❤️

Aapki iss khoobsurat soch ne __
Dil jeet liya __

Shukriya ✨ ❤️
 
कल एक झलक ज़िन्दगी को देखा
वह राहों में मेरी गुनगुना रही थी
फिर ढूँढा उसे इधर उधर
वह आँख मिचोली कर मुस्कुरा रही थी
एक अरसे के बाद आया मुझे करार
वो सेहला के मुझे सुला रही थी
हम दोनों क्यों खफा हैँ एक दुसरे से
में उसे और वो मुझे समझा रही थी
मैंने पूँछ लिया- "क्यों इतना दर्द दिया कम्बक़खत तूने"
वो हसीं और बोली " में ज़िन्दगी हूँ पगली
तुझे जीना सिखा रही थी"....
Awesome. TY for sharing.Keep it up.:cool:

तू जो हर मोड़ पे सवाल बन के आई,
मैं भी जवाब में थोड़ा मुस्कुरा ही गया।
तकलीफ़ों का तेरा फ़लसफ़ा समझ न सका,
पर फिर भी तुझसे प्यार सा हो गया।
ज़िंदगी... तू सिखाती रही, मैं सुनता रहा —
कभी खामोशी से, कभी थक कर... कभी जी भर के।
 
कल एक झलक ज़िन्दगी को देखा
वह राहों में मेरी गुनगुना रही थी
फिर ढूँढा उसे इधर उधर
वह आँख मिचोली कर मुस्कुरा रही थी
एक अरसे के बाद आया मुझे करार
वो सेहला के मुझे सुला रही थी
हम दोनों क्यों खफा हैँ एक दुसरे से
में उसे और वो मुझे समझा रही थी
मैंने पूँछ लिया- "क्यों इतना दर्द दिया कम्बक़खत तूने"
वो हसीं और बोली " में ज़िन्दगी हूँ पगली
तुझे जीना सिखा रही थी"....
Wow ♥️
 
Top