Ap toh bade shaatir banda ho yaar ..Hm sab sath hai yaha mere upar girega poora zozo forum fat jayega ap bhi nahi bachogi![]()
Ap toh bade shaatir banda ho yaar ..Hm sab sath hai yaha mere upar girega poora zozo forum fat jayega ap bhi nahi bachogi![]()
Ishq he koi Maya jaal naiकुछ ना पूछो
दिल आपके बगैर बेहाल है
और कैसा ये फैलाया तुमने
मायाजाल है।
इजहार-ए-इश्क तो आंखों से बयां करेंगे
जो ऐसे बोला तो कोई मोल ना रहेगा
दिल की धड़कनों को परखने देना
दीवानगी का आलम तो छाया रहेगा।
ख्वाबों में तुम
यादों में तुम
सांसों में तुम
दिल की धड़कन में तुम
मिल के भी ना मिल सके
उस तड़पन में भी तुम
मेरे इरादों में तुम
हर एक वादे में तुम।
मुझमें में भी तुम
मैं तो बस हूं गुमसुम।
मिल के जो बहके
हम खुद को भी कैसे रोक पाएंगे
अपने प्यार की खुशबू से
तुम्हे हर वक्त महकाएंगे।
तुम तो मेरे चमन की
एक आज़ाद चिड़िया हो
चहचहाती रहो हमेशा
यही कामना है
तुम्हे कैद करू भी तो कैसे
ये हम ना कर पाएंगे।
इन्ही उधेड़बुन ने कदमों को रोका है
हमने तो खुद को ही टोका है,
माना ये गलती भी हमारी है
पर तुमसे ना मिलना एक बस लाचारी है।
Lo hamne pucha Bata hi do a
So beautiful and sweetकोई हम से पूछे
ये View attachment 240741सवाल जितना सरल है
उतना ही मुश्किल जवाब
जो खुद सब जान बैठे हो
दीवानगी में हमको अपना
मान बैठे हो ,, बोलो न
क्या पुछु हम आप से
पुछु हाल-इ- दिल का बेक़रार
या पुछु कब करोगे प्यार का
इजहार ,,,,,,,, बोलो न
क्या पुछु हम आप से
पुछु मैं इश्क़ की वादिया
या आप की दिल की अर्जिया
या पुछु जो आप को रोक रखा है वो बँदेसिया
बोलो न
क्या पुछु हम आप से
View attachment 240742
आप की ख्वाबे पुछु
या वादे पुछु
आगे क्या होगा वो
इरादे पुछु ,,,, बोलो न
क्या पुछु हम आप से
दिल की धड़कन पुछु या
मिलने की तड़पन पुछु
जो देखे सपने उसकी
संगम पुछु, बोलो न
क्या पुछु हम आप से
बोलो न
क्या पुछु हम आप से
जब हाल -इ- दिल की बाया आप करोगे
होले होले बेहक हम जायेंगे
खुसबू आप के इश्क़ में होगा
पर महक हम जायेंगे
View attachment 240744
Thank you , jaruri he najar utarne ki , aap ki BHI lag sakti heSo beautiful and sweet![]()