• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

न हो सिद्धि, साधन तो है!

Rockzz✨❤️श्वेतराग❤️

खराब किस्मत का बादशाह (King of bad luck)
Senior's
Chat Pro User
न हो सिद्धि, साधन तो है
बुद्धि नहीं, न सही, पर मैंने पाया अपना मन तो है

यही बहुत जो इसे सँजोऊ
अधिक-हेतु क्यों रोऊँ-धोऊँ
सखा, सूत वा दूत न होऊँ

पर यह जन प्रभु-जन तो है
न हो सिद्धि, साधन तो है!

माना मुक्त नहीं हो पाया,
खींच मुझे यह बंधन लाया
तब भी मेरी ममता-माया

मिला मुझे नर-तन तो है
न हो सिद्धि, साधन तो है!

बाहर भी क्या आज खड़ा मैं
काले कोसों दूर पड़ा मैं
देख रहा हूँ किंतु बड़ा मैं

तेरा खुला भवन तो है
न हो सिद्धि, साधन तो है!

घेरे है घनघोर अँधेरा
छिपा मुझी से सब कुछ मेरा
किंतु आ रहा जो यह तेरा

पुण्य स्पर्श-पवन तो है
न हो सिद्धि, साधन तो है!

मेरा कंठ रुँधा है स्वामी,
पर तू तो है अंतर्यामी
रहूँ मत मैं पर-पथ-गामी

संगी चिर चेतन तो है

न हो सिद्धि, साधन तो है!

साभार:-मैथिलीशरण गुप्त
 
न हो सिद्धि, साधन तो है
बुद्धि नहीं, न सही, पर मैंने पाया अपना मन तो है

यही बहुत जो इसे सँजोऊ
अधिक-हेतु क्यों रोऊँ-धोऊँ
सखा, सूत वा दूत न होऊँ

पर यह जन प्रभु-जन तो है
न हो सिद्धि, साधन तो है!

माना मुक्त नहीं हो पाया,
खींच मुझे यह बंधन लाया
तब भी मेरी ममता-माया

मिला मुझे नर-तन तो है
न हो सिद्धि, साधन तो है!

बाहर भी क्या आज खड़ा मैं
काले कोसों दूर पड़ा मैं
देख रहा हूँ किंतु बड़ा मैं

तेरा खुला भवन तो है
न हो सिद्धि, साधन तो है!

घेरे है घनघोर अँधेरा
छिपा मुझी से सब कुछ मेरा
किंतु आ रहा जो यह तेरा

पुण्य स्पर्श-पवन तो है
न हो सिद्धि, साधन तो है!

मेरा कंठ रुँधा है स्वामी,
पर तू तो है अंतर्यामी
रहूँ मत मैं पर-पथ-गामी

संगी चिर चेतन तो है

न हो सिद्धि, साधन तो है!

साभार:-मैथिलीशरण गुप्त
Waah ji waah
 
Top