• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

तेरा दीदार करूं,तेरा ही इन्तजार करूंबस यही थी चाहतें....बिन तेरे,कभी इस दिल को न मिल सकी थी राहतें....

krishti

Epic Legend
Senior's
Posting Freak
तेरा दीदार करूं,
तेरा ही इन्तजार करूं
बस यही थी चाहतें....
बिन तेरे,
कभी इस दिल को न मिल सकी थी राहतें....

आज भी याद है...
हमारी पहली मुलाकात,
एक दुसरे को निहारते हुए
कही हुइ सारी बात...

उसका छेडना फिर मेरा शरमाना
यूं नजर झुकाके कुछ कहना..
हुई थी ऐसे ही हमारी मोहब्बत की शुरुआत....

चुपके से आना उसमे खो जाना
यूं खामोश होके एक दुसरे को निहारते रहना
आंखों ही आंखों से सब कुछ कहना ,
ऐसे ही चलने लगी थी हमारी प्यार की सांसें...

जब वो चला जाता था
तब आने का इन्तजार रहता था,
खामोश जुबां था पर कुछ न कहती थी...
बस उसके ख्यालों मे रहती थी...

कोई कुछ कह ना कहे....
डर के मिलना,
मिलके खिलना,
ये कोई खुदा के दुवाओं से कम ना था...
जब वो मिल जाए हमे किसी चीज का गम न था,
मेरे चेहेरे का चमक था वो
मेरी खुबसुरती का रौनक था वो,
वो था तो मैं थी
उस के बिन कुछ न थी।

लड़ती थी कि वो मनाए
अपना सा हक जताए और
थोडा मुझे भी सताए
ये धड़कन उसके नाम की थी...
ये नशा उसके प्यार के जाम की थी,
कभी न उतर सके ऐसा ही नशा
राधा और श्याम की थी।।

इस दर्दे-दिल की कौन से किस्से कि कौन सी कहानी सुनाएं
अब उसके दिल मे लगने लगी थी दुसरे शहर की हवाएं
मेरी सारी चाहतें मेरे ही आंखों के सामने मिटा रहा था
कई नये नये बहाने बनाके वो मुझसे अपनापन दिखा रहा था
मैं डूबी हुई थी उसके प्यार में
दुनिया की छोडाे दोस्तो मुझको ही मुझसे होने न दिया मेरे यार ने

अब वैसी चाहत न थी उसकी,,,
मुझसे ज्यादा किसी और के दिल मे राहत थी उसकी
अपने दिल के दर्द् का एहसास है मुझे
इसलिए उसकी वो चाहतें भी खास है मुझे
उसकी हर नजरअंदाजी को भी सह लिया था मैंने जाते जाते उसे खुश रहना, कह दिया था मैंने।।

अब न होगा कोई इन्तजार,
न होने दूंगी कभी उसके दिल की हार,
हमे गम मिले या खुशी पर
दुआ है वो मुस्कुराते रहे सदाबाहर।।

वो पल वो साथ
एक पल न भूलूंगी
करती हूं खुद से वादा
सदा खुश रहना
अब कह रही हूं अलविदा
।।
 

Attachments

  • FB_IMG_1711010698929.jpg
    FB_IMG_1711010698929.jpg
    29.2 KB · Views: 2
Last edited:
तेरा दीदार करूं,
तेरा ही इन्तजार करूं
बस यही थी चाहतें....
बिन तेरे,
कभी इस दिल को न मिल सकी थी राहतें....

आज भी याद है...
हमारी पहली मुलाकात,
एक दुसरे को निहारते हुए
कही हुइ सारी बात...

उसका छेडना फिर मेरा शरमाना
यूं नजर झुकाके कुछ कहना..
हुई थी ऐसे ही हमारी मोहब्बत की शुरुआत....

चुपके से आना उसमे खो जाना
यूं खामोश होके एक दुसरे को निहारते रहना
आंखों ही आंखों से सब कुछ कहना ,
ऐसे ही चलने लगी थी हमारी प्यार की सांसें...

जब वो चला जाता था
तब आने का इन्तजार रहता था,
खामोश जुबां था पर कुछ न कहती थी...
बस उसके ख्यालों मे रहती थी...

कोई कुछ कह ना कहे....
डर के मिलना,
मिलके खिलना,
ये कोई खुदा के दुवाओं से कम ना था...
जब वो मिल जाए हमे किसी चीज का गम न था,
मेरे चेहेरे का चमक था वो
मेरी खुबसुरती का रौनक था वो,
वो था तो मैं थी
उस के बिन कुछ न थी।

लड़ती थी कि वो मनाए
अपना सा हक जताए और
थोडा मुझे भी सताए
ये धड़कन उसके नाम की थी...
ये नशा उसके प्यार के जाम की थी,
कभी न उतर सके ऐसा ही नशा
राधा और श्याम की थी।।

इस दर्दे-दिल की कौन से किस्से कि कौन सी कहानी सुनाएं
अब उसके दिल मे लगने लगी थी दुसरे शहर की हवाएं
मेरी सारी चाहतें मेरे ही आंखों के सामने मिटा रहा था
कई नये नये बहाने बनाके वो मुझसे अपनापन दिखा रहा था
मैं डूबी हुई थी उसके प्यार में
दुनिया की छोडाे दोस्तो मुझको ही मुझसे होने न दिया मेरे यार ने

अब वैसी चाहत न थी उसकी,,,
मुझसे ज्यादा किसी और के दिल मे राहत थी उसकी
अपने दिल के दर्द् का एहसास है मुझे
इसलिए उसकी वो चाहतें भी खास है मुझे
उसकी हर नजरअंदाजी को भी सह लिया था मैंने जाते जाते उसे खुश रहना, कह दिया था मैंने।।

अब न होगा कोई इन्तजार,
न होने दूंगी कभी उसके दिल की हार,
हमे गम मिले या खुशी पर
दुआ है वो मुस्कुराते रहे सदाबाहर।।

वो पल वो साथ
एक पल न भूलूंगी
करती हूं खुद से वादा
सदा खुश रहना
अब कह रही हूं अलविदा।।
IMG_20200114_082205.jpg
 
तेरा दीदार करूं,
तेरा ही इन्तजार करूं
बस यही थी चाहतें....
बिन तेरे,
कभी इस दिल को न मिल सकी थी राहतें....

आज भी याद है...
हमारी पहली मुलाकात,
एक दुसरे को निहारते हुए
कही हुइ सारी बात...

उसका छेडना फिर मेरा शरमाना
यूं नजर झुकाके कुछ कहना..
हुई थी ऐसे ही हमारी मोहब्बत की शुरुआत....

चुपके से आना उसमे खो जाना
यूं खामोश होके एक दुसरे को निहारते रहना
आंखों ही आंखों से सब कुछ कहना ,
ऐसे ही चलने लगी थी हमारी प्यार की सांसें...

जब वो चला जाता था
तब आने का इन्तजार रहता था,
खामोश जुबां था पर कुछ न कहती थी...
बस उसके ख्यालों मे रहती थी...

कोई कुछ कह ना कहे....
डर के मिलना,
मिलके खिलना,
ये कोई खुदा के दुवाओं से कम ना था...
जब वो मिल जाए हमे किसी चीज का गम न था,
मेरे चेहेरे का चमक था वो
मेरी खुबसुरती का रौनक था वो,
वो था तो मैं थी
उस के बिन कुछ न थी।

लड़ती थी कि वो मनाए
अपना सा हक जताए और
थोडा मुझे भी सताए
ये धड़कन उसके नाम की थी...
ये नशा उसके प्यार के जाम की थी,
कभी न उतर सके ऐसा ही नशा
राधा और श्याम की थी।।

इस दर्दे-दिल की कौन से किस्से कि कौन सी कहानी सुनाएं
अब उसके दिल मे लगने लगी थी दुसरे शहर की हवाएं
मेरी सारी चाहतें मेरे ही आंखों के सामने मिटा रहा था
कई नये नये बहाने बनाके वो मुझसे अपनापन दिखा रहा था
मैं डूबी हुई थी उसके प्यार में
दुनिया की छोडाे दोस्तो मुझको ही मुझसे होने न दिया मेरे यार ने

अब वैसी चाहत न थी उसकी,,,
मुझसे ज्यादा किसी और के दिल मे राहत थी उसकी
अपने दिल के दर्द् का एहसास है मुझे
इसलिए उसकी वो चाहतें भी खास है मुझे
उसकी हर नजरअंदाजी को भी सह लिया था मैंने जाते जाते उसे खुश रहना, कह दिया था मैंने।।

अब न होगा कोई इन्तजार,
न होने दूंगी कभी उसके दिल की हार,
हमे गम मिले या खुशी पर
दुआ है वो मुस्कुराते रहे सदाबाहर।।

वो पल वो साथ
एक पल न भूलूंगी
करती हूं खुद से वादा
सदा खुश रहना
अब कह रही हूं अलविदा
।।
बहुत ख़ूब
 
तेरा दीदार करूं,
तेरा ही इन्तजार करूं
बस यही थी चाहतें....
बिन तेरे,
कभी इस दिल को न मिल सकी थी राहतें....

आज भी याद है...
हमारी पहली मुलाकात,
एक दुसरे को निहारते हुए
कही हुइ सारी बात...

उसका छेडना फिर मेरा शरमाना
यूं नजर झुकाके कुछ कहना..
हुई थी ऐसे ही हमारी मोहब्बत की शुरुआत....

चुपके से आना उसमे खो जाना
यूं खामोश होके एक दुसरे को निहारते रहना
आंखों ही आंखों से सब कुछ कहना ,
ऐसे ही चलने लगी थी हमारी प्यार की सांसें...

जब वो चला जाता था
तब आने का इन्तजार रहता था,
खामोश जुबां था पर कुछ न कहती थी...
बस उसके ख्यालों मे रहती थी...

कोई कुछ कह ना कहे....
डर के मिलना,
मिलके खिलना,
ये कोई खुदा के दुवाओं से कम ना था...
जब वो मिल जाए हमे किसी चीज का गम न था,
मेरे चेहेरे का चमक था वो
मेरी खुबसुरती का रौनक था वो,
वो था तो मैं थी
उस के बिन कुछ न थी।

लड़ती थी कि वो मनाए
अपना सा हक जताए और
थोडा मुझे भी सताए
ये धड़कन उसके नाम की थी...
ये नशा उसके प्यार के जाम की थी,
कभी न उतर सके ऐसा ही नशा
राधा और श्याम की थी।।

इस दर्दे-दिल की कौन से किस्से कि कौन सी कहानी सुनाएं
अब उसके दिल मे लगने लगी थी दुसरे शहर की हवाएं
मेरी सारी चाहतें मेरे ही आंखों के सामने मिटा रहा था
कई नये नये बहाने बनाके वो मुझसे अपनापन दिखा रहा था
मैं डूबी हुई थी उसके प्यार में
दुनिया की छोडाे दोस्तो मुझको ही मुझसे होने न दिया मेरे यार ने

अब वैसी चाहत न थी उसकी,,,
मुझसे ज्यादा किसी और के दिल मे राहत थी उसकी
अपने दिल के दर्द् का एहसास है मुझे
इसलिए उसकी वो चाहतें भी खास है मुझे
उसकी हर नजरअंदाजी को भी सह लिया था मैंने जाते जाते उसे खुश रहना, कह दिया था मैंने।।

अब न होगा कोई इन्तजार,
न होने दूंगी कभी उसके दिल की हार,
हमे गम मिले या खुशी पर
दुआ है वो मुस्कुराते रहे सदाबाहर।।

वो पल वो साथ
एक पल न भूलूंगी
करती हूं खुद से वादा
सदा खुश रहना
अब कह रही हूं अलविदा
।।
फिर बना कोई बहाना फिर सफाई दे मुझे
और थोड़ी देर तक अच्छा दिखाई दे मुझे

तुझसे उम्मीद ए वफ़ा है इस लिए भी जां ने जां
कम से कम इक बार फिर से बेवफ़ाई दे मुझे

आसमानो मे फिरू मैं भी परिन्दों की तरह
अपनी यादों से अगर थोड़ी रिहाई दे मुझे

जब कभी मैं आईना देखू तो खुद पे फ़ख़र हो
बादशाहे दो जहाँ वो पारसाई दे मुझे

हर किसी को दू ज़माने में मुहब्बत का सबक
मेरे मोला और थोड़ी आशनाई दे मुझे

जिसकी पायी पायी से आती हो मेहनत की महक़
क्यूँ न थोड़ी दे मगर ऐसी कमाई दे मुझे

जिसने तोडा है मेरे दिल इक खिलोने की तरह

जब तलक हैं ज़िन्दग़ी वो ना दिखाई दे मुझे
FB_IMG_1712293875552.jpg

(Adding some from ur side)
 
फिर बना कोई बहाना फिर सफाई दे मुझे
और थोड़ी देर तक अच्छा दिखाई दे मुझे

तुझसे उम्मीद ए वफ़ा है इस लिए भी जां ने जां
कम से कम इक बार फिर से बेवफ़ाई दे मुझे

आसमानो मे फिरू मैं भी परिन्दों की तरह
अपनी यादों से अगर थोड़ी रिहाई दे मुझे

जब कभी मैं आईना देखू तो खुद पे फ़ख़र हो
बादशाहे दो जहाँ वो पारसाई दे मुझे

हर किसी को दू ज़माने में मुहब्बत का सबक
मेरे मोला और थोड़ी आशनाई दे मुझे

जिसकी पायी पायी से आती हो मेहनत की महक़
क्यूँ न थोड़ी दे मगर ऐसी कमाई दे मुझे

जिसने तोडा है मेरे दिल इक खिलोने की तरह

जब तलक हैं ज़िन्दग़ी वो ना दिखाई दे मुझे
View attachment 221998

(Adding some from ur side)
Super se bhe upr hahah
 
But तेरा दीदार करूं
Is best one...

Main generally reply krta hu but Aaj isi thread ko continue kr rha hu us ladki ki taraf se...
Hamesa mithi nai kadwi BHI ho sakti he

Hamesa khiti nai Chand amawas ka Raat BHI aati he
Chamakti chehre pe Ghana baadal BHI chati he ,, tum Kya jano babu
Hehehehe
 
फिर बना कोई बहाना फिर सफाई दे मुझे
और थोड़ी देर तक अच्छा दिखाई दे मुझे

तुझसे उम्मीद ए वफ़ा है इस लिए भी जां ने जां
कम से कम इक बार फिर से बेवफ़ाई दे मुझे

आसमानो मे फिरू मैं भी परिन्दों की तरह
अपनी यादों से अगर थोड़ी रिहाई दे मुझे

जब कभी मैं आईना देखू तो खुद पे फ़ख़र हो
बादशाहे दो जहाँ वो पारसाई दे मुझे

हर किसी को दू ज़माने में मुहब्बत का सबक
मेरे मोला और थोड़ी आशनाई दे मुझे

जिसकी पायी पायी से आती हो मेहनत की महक़
क्यूँ न थोड़ी दे मगर ऐसी कमाई दे मुझे

जिसने तोडा है मेरे दिल इक खिलोने की तरह

जब तलक हैं ज़िन्दग़ी वो ना दिखाई दे मुझे
View attachment 221998

(Adding some from ur side)
Bahut khub bolti ban ho gai


E Khuda De de mujhe ais koi malham
Sehe paau me ye jjudai ka jakham
Hehehehehe :cry1:
 
मरीज़-ए-मोहब्बत हूं, इक तेरा दीदार काफी,
है हर एक दवा से बेहतर,
निगाहे-ए-यार काफी है
 
कर्जदार रहूंगी उस हकीम का..
जो दवा मे तेरा दीदार लिख दे..


लाज़मी नही कि आँखो से ही
देखूँ तुझे....
सोचना तुझे तेरे दीदार से कम तो नही..
 
कर्जदार रहूंगी उस हकीम का..
जो दवा मे तेरा दीदार लिख दे..


लाज़मी नही कि आँखो से ही
देखूँ तुझे....
सोचना तुझे तेरे दीदार से कम तो नही..
Kahi wahi haakim gune gaar na bajaye aap ki
Hos to ab aai thi aap phir se uski didar se behos na hojaye aap :nerdy:
 
Jarur

Hasana aap ka kaam waise hamari baat he to ham rote naj only muskurate he :facepalm:
क्यूँ जल गया न ताब-ए-रुख़-ए-यार देख कर
जलता हूँ अपनी ताक़त-ए-दीदार देख कर
 
Top