• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

जुदाई का दर्द.!!

MysticNova

Epic Legend
तेरे जाने के बाद सन्नाटा छा गया,
दिल का हर कोना खाली सा हो गया।

तेरी हँसी की गूँज अब खामोश है,
तेरे बिना ये जहाँ अधूरा और बेहोश है।

तेरे ख़्वाब आज भी आँखों में सजते हैं,
तेरे नाम से आँसू बरसते हैं।

हर राह तुझे ढूँढती नज़र आती है,
तेरी याद ही अब मेरी दुनिया बन जाती है।

प्यार तो अब भी उतना ही गहरा है,
बस साथ न होना सबसे बड़ा पहरा है।

काश तू लौट आए फिर से मेरी बाहों में,
वरना ये दिल डूब जाएगा आहों में।
 
तेरे जाने के बाद सन्नाटा छा गया,
दिल का हर कोना खाली सा हो गया।

तेरी हँसी की गूँज अब खामोश है,
तेरे बिना ये जहाँ अधूरा और बेहोश है।

तेरे ख़्वाब आज भी आँखों में सजते हैं,
तेरे नाम से आँसू बरसते हैं।

हर राह तुझे ढूँढती नज़र आती है,
तेरी याद ही अब मेरी दुनिया बन जाती है।

प्यार तो अब भी उतना ही गहरा है,
बस साथ न होना सबसे बड़ा पहरा है।

काश तू लौट आए फिर से मेरी बाहों में,
वरना ये दिल डूब जाएगा आहों में।
Kyaa baat hai!!!
Bhut Behtarin trike se likha hai

Bhut khoob, Mr. Nova :clapping:
 
तेरे जाने के बाद सन्नाटा छा गया,
दिल का हर कोना खाली सा हो गया।

तेरी हँसी की गूँज अब खामोश है,
तेरे बिना ये जहाँ अधूरा और बेहोश है।

तेरे ख़्वाब आज भी आँखों में सजते हैं,
तेरे नाम से आँसू बरसते हैं।

हर राह तुझे ढूँढती नज़र आती है,
तेरी याद ही अब मेरी दुनिया बन जाती है।

प्यार तो अब भी उतना ही गहरा है,
बस साथ न होना सबसे बड़ा पहरा है।

काश तू लौट आए फिर से मेरी बाहों में,
वरना ये दिल डूब जाएगा आहों में।
Likho to yesa likho ki kalam bhi rone pe majabur ho jaye
Har lafj me dard itna bhar do ki padhane wala bhi rone pe majabur ho jaye
 
Top