दिल की बात दिल में ही रहने दो
इश्क में हद से गुजर सको तो कहो ||
दर्द होगा और दवा भी ना होगी
चोट दिल पर सह सको तो कहो ||
राह आसान नहीं है मोहब्बत की
सितम अपनों के सह सको तो कहो ||
खुशी के मौके कम ही आएंगे
गम में भी खुश रह सको तो कहो ||
दिल की बात जुबां तक ना आ पाएगी
बात नजरों से कह सको तो कहो ||
अंधेरे में साथ छोड़ देती है परछाई
मेरी रूह के साथ रह सको तो कहो ||










इश्क में हद से गुजर सको तो कहो ||
दर्द होगा और दवा भी ना होगी
चोट दिल पर सह सको तो कहो ||
राह आसान नहीं है मोहब्बत की
सितम अपनों के सह सको तो कहो ||
खुशी के मौके कम ही आएंगे
गम में भी खुश रह सको तो कहो ||
दिल की बात जुबां तक ना आ पाएगी
बात नजरों से कह सको तो कहो ||
अंधेरे में साथ छोड़ देती है परछाई
मेरी रूह के साथ रह सको तो कहो ||









