• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

इंतजार

Harcore_Ankit

Epic Legend
Chat Pro User
उम्र भर का इंतजार ओर बस थोड़ा सा प्यार
काफी हैं मेरे लिए ।
फूलों की खुश्बू में तुम्हारी खुश्बू की मौजूदगी
काफी है मेरे लिए ।
पर
तुम्हारे पास होके तुमसे बिछड़ जाना ,
गवारा नहीं
वो राहों को बोल के मुझे पास बुला लो न ,
के नादान दिल थोड़ा सम्हल जाएगा ,
फिर वापिस हो जाना अपने शहर काफी है मेरे लिए ।

दो टुक देख लू तुम्हे जी भर बस इतना ठहर जाना,
चलते चलते कदम रुकने लगे जब, तब मुझे पुकार लगाना ,
एक उमर बाद भी वैसा ही मिलूंगा और फिर तुम सिर्फ मुझे अपनाना ,
काफी है मेरे लिए !

हौसलों को आबाद करके चलूंगा , तुम्हे हर घड़ी याद करके चलूंगा ,
तुम आना शहर से लौट के जब तब सिर्फ मेरे लिए मुस्कुराना,
काफी है मेरे लिए !

अपनी ख्वाइशों को तुम्हारा ही नाम दूंगा , तुम्हारे बिना बोले तुम्हे सारे जहां का प्यार दूंगा ,
तुम ये सुनके शर्मा के मेरे सीने में चुप जाना , और फिर से मुझमें ही खो जाना ,
काफी है मेरे लिए!

चाय के प्याले भी तुम्हारे लबों की राह देखते है , तुम्हारे छुअन का एहसास खोजते है , तुमसे दूर होके सबका हाल बेस्वाद सा है , चाय में चुस्की कम ज्यादा खटास सा है ,
मेरा न सही,
इस बार इनका ही सोच के लौट आना!

गांव का रस्ता - रस्ता , गांव की असली हरियाली की राह खोजता है ,
भले मुझसे न मिलना लेकिन राहों में आके सबको अपना बना के हो सके तो इस बार यही रुक जाना ,
इतना ही काफी है - मेरे लिए।
 
उम्र भर का इंतजार ओर बस थोड़ा सा प्यार
काफी हैं मेरे लिए ।
फूलों की खुश्बू में तुम्हारी खुश्बू की मौजूदगी
काफी है मेरे लिए ।
पर
तुम्हारे पास होके तुमसे बिछड़ जाना ,
गवारा नहीं
वो राहों को बोल के मुझे पास बुला लो न ,
के नादान दिल थोड़ा सम्हल जाएगा ,
फिर वापिस हो जाना अपने शहर काफी है मेरे लिए ।

दो टुक देख लू तुम्हे जी भर बस इतना ठहर जाना,
चलते चलते कदम रुकने लगे जब, तब मुझे पुकार लगाना ,
एक उमर बाद भी वैसा ही मिलूंगा और फिर तुम सिर्फ मुझे अपनाना ,
काफी है मेरे लिए !

हौसलों को आबाद करके चलूंगा , तुम्हे हर घड़ी याद करके चलूंगा ,
तुम आना शहर से लौट के जब तब सिर्फ मेरे लिए मुस्कुराना,
काफी है मेरे लिए !

अपनी ख्वाइशों को तुम्हारा ही नाम दूंगा , तुम्हारे बिना बोले तुम्हे सारे जहां का प्यार दूंगा ,
तुम ये सुनके शर्मा के मेरे सीने में चुप जाना , और फिर से मुझमें ही खो जाना ,
काफी है मेरे लिए!

चाय के प्याले भी तुम्हारे लबों की राह देखते है , तुम्हारे छुअन का एहसास खोजते है , तुमसे दूर होके सबका हाल बेस्वाद सा है , चाय में चुस्की कम ज्यादा खटास सा है ,
मेरा न सही,
इस बार इनका ही सोच के लौट आना!

गांव का रस्ता - रस्ता , गांव की असली हरियाली की राह खोजता है ,
भले मुझसे न मिलना लेकिन राहों में आके सबको अपना बना के हो सके तो इस बार यही रुक जाना ,
इतना ही काफी है - मेरे लिए।
Itna Hindi likhdya k kch smjh nh Aya :blah: translator hota kaash yahaan
 
Sbki apni apni pareshania h bhai aap dusro ki pareshani pr tanj kaske khud ko upar smj sakte h pr isse kisi ka bhla nhi hoga : )
 
Top