• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

Search results

  1. Yug Purush

    उम्रकैद

    उम्र कैद की सज़ा से मुझे डर नहीं लगता, खुदा करे, उम्र कैद की सज़ा मुझे तेरी बांहों में मिले, थक जाए,हार जाए दुनिया सारी पर मुझे जमानत ना मिले....
  2. Yug Purush

    तुम हंसती रहा करो ✨❤️

    तू जब हंसती है तो कयामत कहर ढा जाती है, तेरे चेहरे की चमक सीधे दिल में उतर जाती है। तारीफ़ क्या करूं मैं तेरी, तेरे लबों की मुस्कान तो मुरझाए चेहरे में जान डाल जाती है।। मृगनयनी के तीख़े कटारों का क्या कहना, तेरे मुस्कुराते लबों की मुस्कान का क्या कहना। ये तो दिल ही जानता है वर्ना, तेरे अन्द...
  3. Yug Purush

    बस तू चाहिए

    हम सफर मुझको तू, बस तू चाहिए प्यार के वास्ते , बस तू चाहिए हमने देखी है ये दुनिया मगर जिंदगी के लिए बस तू चाहिए सात जन्मों का ये,तेरा साथ है हाथ में अब मेरे, तेरा हाथ है बिन तुम्हारे अधूरी कहानी है ये पूरी करने को बस,एक तू चाहिए हम सफर मुझको तू, बस तू चाहिए प्यार के वास्ते ,बस तू चाहिए...
  4. Yug Purush

    साथ तुम्हारा

    तेरी आँखों का जूनून चाहता हूँ तेरी बातों का सुरूर चाहता हूँ अगर खुशियां न दे तू तो तेरे दर्द से काम चल जायेगा मैं तो बस तेरी बाँहों में अब सुकून चाहता हूँ मैं अपने हाल-ए-दिल का इजहार करता हूँ मुझे अब बस तुम चाहिए।।।
  5. Yug Purush

    साथ तुम्हारा

    उनको देखे से जो आ जाती है मुँह पर रौनक, वो समझते हैं के बीमार का हाल अच्छा है इश्क़ पर जोर नहीं है ये वो आतिश 'ग़ालिब', कि लगाये न लगे और बुझाये न बुझे..
  6. Yug Purush

    Attention Needed -ZPL5-Legacy Of The Stars- Week 1 Matches-

    but you mentioned wrong day 5 th of october is saturday and 6th of october is sunday :Cwl: :Cwl:
  7. Yug Purush

    साथ तुम्हारा

    "Saath tumhara dena hai, or saath tumhara paana hai,, patharon ke is shehar main,, ek kaanch ka ghar banana hai,, aasmano pe jo rishta bana, use duniya main nibhana hai,, ek naam tumhara likhna hai,, ek naam humein ban jaana hai,, kuch baatein tum se karni hai,, kuch dil ka haal sunana hai...
  8. Yug Purush

    Apna bna lo

    अकल कहती है मारा जायेगा दिल कहता है देखा जायेगा।।।
  9. Yug Purush

    KHUSH RAHO...!!❤️✨

    छोटी सी ज़िन्दगी है, हर बात में खुश रहो... जो चेहरा पास ना हो, उसकी आवाज में खुश रहो... कोई रूठा हो आप से, उसके अंदाज में खुश रहो... जो लौट के नहीं आने वाले, उनकी याद में खुश रहो... कल किसने देखा, अपने आज में खुश रहो.
  10. Yug Purush

    PURAANE ZAKHM TAAZA HO GAYE HAI...!!✨❤️

    एक पुराने जख्म को, कुरेदना अच्छा लगा, उसका ना होकर भी, हो जाना अच्छा लगा। यूं तो तन्हा गुजर रही थी, ज़िंदगी अच्छी मेरी, फिर भी उससे दिल, लगा लेना अच्छा लगा। कि लाख नफरत थी, मुझको उसके शहर से भी, मगर लखनऊ था तो, चले जाना अच्छा लगा। लाख खुशियां मिल जाए, हमको इक समझौते से, मगर मुझको दुख में...
  11. Yug Purush

    USNE MERE SIVA KUCH MANGA TOH NHI❤️

    अभी राह में कई मोड़ हैं कोई आएगा कोई जाएगा तुम्हें जिस ने दिल से भुला दिया उसे भूलने की दुआ करो
  12. Yug Purush

    YEH MOHABBAT NA THI, YEH TOH BAS MAZAAK THA..!!✨❤️

    आंख से आंख जब नहीं मिलती, दिल से दिल का कलाम होता है हुस्न को शर्मसार करना ही इश्क़ का इन्तक़ाम होता है वां इशारे में बहक जाना ही ऐने होश है होश में रहना यक़ीनन सख़्त नादानी है आज क्या-क्या हुआ है हमसे जुनूं में न पूछिए उलझे कभी ज़मीं से, कभी आसमां से हम
  13. Yug Purush

    USSE MOHABBAT HAI TOH HAI..!!❤️✨

    Mere Dil Mein Jis Shakhs Ka Qyaam Hai Dosto Meri Nazar Mein Uska Baut Uncha Maqaam Hai Dosto Humaari Mohabbat Ki Duniya Ko Khabar Hone Lagi Hai Aajkal Humaare Pyar Ka Charcha Aam Hai Dosto Khuda Kare Usey Meri Bhi Sabhi Khushiyan Mil Jayein Mere Sath Uske Gham Ki Shaam Hai Dosto Ab To Kisi Se...
  14. Yug Purush

    Apna bna lo

    खामोशियों को तोड़ तो सही, जो दिल में है बोल तो सही जख्मों को यूं तुम छुपाओ ना, दिल के कुछ राज दिखाओ ना देंगे साथ तेरा, कुछ न कुछ दवा करेंगे , रब से तुम्हारे लिए दुआ भी करेंगे लबो पर हँसी लौटाएंगे तुम्हारे, हाथों में हाथ डाल कर चलना कभी हमारे ज़िंदगी खुशियों से भर जाएगी, ये दुनिया फिर से...
  15. Yug Purush

    SHAYAD TUMHE HUMSE MOHABBAT HOJAAYE..!!❤️

    नज़रे करम” मुझ पर इतना न कर, की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं, मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की, मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
  16. Yug Purush

    नजरें तलाशती हैं जिसको

    अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल का बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल का
  17. Yug Purush

    पानी... मैं और तुम ❤️❤️

    वो धूप थी कि ज़मीं जल के राख हो जाती बरस के अब के बड़ा काम कर गया पानी..
  18. Yug Purush

    ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎‎ ‎ ‎ ‎ “❀ᴛʜ ᴏʀᴀɴɢᴇ ʙʟᴜꜱʜ-ꪖꪖꪀᦓhu❀“

    रोने वाले तुझे रोने का सलीक़ा ही नहीं अश्क पीने के लिए हैं कि बहाने के लिए
  19. Yug Purush

    बेशर्मी वाली रात

    मन में बसने की कामना है प्रेम, तन को पाने की लालसा है वासना, कौन कहता है प्रेम की ख़ातिर जरूरी होती है मन में वासना? बिन छुए, हुआ कोमल स्पर्श है प्रेम, दो ज़िस्मों का मिलन है वासना, प्रेमी के सम्मान को मान देता प्रेम, हर मर्यादा को लाँघती है वासना। है श्रृंगार में है सादगी में भी प्रेम, आकर्षित...
  20. Yug Purush

    मैं... मैं हूं....मैं ही रहूंगी

    कौन बदन से आगे देखे औरत को सबकी आँखें गिरवी हैं इस नगरी में...
Top