• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

Search results

  1. Yug Purush

    निभा पाओगे क्या??

    उनका ख़याल दिल से, हम मिटा न पाए बहुत चाहा भूलना मगर, हम भुला न पाए उनकी जफ़ाओं का है याद हमें हर लम्हा मगर मोहब्बत की शमा, हम बुझा न पाए उनके चेहरे की वो हंसी याद है अब तलक मगर अपना बुझा चेहरा, हम दिखा न पाए गर नसीब है ऐसा ही तो क्या दोष दें उनको दोष अपना है कि रिश्ता, हम निभा न पाए बड़ा...
  2. Yug Purush

    सारे ग़मो को अकेले सह लोगे क्या??

    बस एक बार किसी ने गले लगाया था फिर उस के बाद न मैं था न मेरा साया था।।
  3. Yug Purush

    निभा पाओगे क्या??

    सब कुछ हम उन से कह गए लेकिन ये इत्तिफ़ाक़ कहने की थी जो बात वही दिल में रह गई।।
  4. Yug Purush

    तुम कर पाओगे क्या??

    देर तक चंद मुख़्तसर बातें उस से कीं मैं ने आँख भर बातें तू मेरे पास जब नहीं होता तुझ से करता हूँ किस क़दर बातें।।
  5. Yug Purush

    तुम कर पाओगे क्या??

    किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में मिरे नसीब में तुम भी नहीं ख़ुदा भी नहीं।।
  6. Yug Purush

    सारे ग़मो को अकेले सह लोगे क्या??

    गमों को सहना मौज में रहना कांटो पर चलना सीख लिया है, दर्द भारी आहों को भी घूंट-घूंट कर पीना सीख लिया है , अब जीना मैंने सीख लिया है।।
  7. Yug Purush

    तुम कर पाओगे क्या??

    रोज़ वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है क़िस्मत मेरी।।
  8. Yug Purush

    Me esa hi hu, Sambhal Paogi Kya

    बड़े मासूम बनते हो हर पल मिज़ाज बदल के ख़्वाब दिखा, पल भर में रख देते हो मसल के !! सुनो, या तो मुकम्मल भूल जाओ तुम मुझको या फिर बन जाओ हर्फ़-हर्फ़ मेरी ही ग़ज़ल के !! बोए थे बीज हमने भी कभी मुहब्बत के, देखो निकल आईं बालियाँ अब मेरे दर्द-ए-फ़सल के !! चाहा था बस इतना के मिल जाता कोई रहबर पर...
  9. Yug Purush

    सारे ग़मो को अकेले सह लोगे क्या??

    क्या तुम मेरे बिना रह पाओगे, सारे गमों को अकेले सह पाओगे, याद है तुमको,तुम्हारी खुशी में मेरा मुस्कुराना, तुम्हारे गम में मेरा ख़ुद से रूठ जाना, पल-पल तुमको जो जिया है मैंने, ये सब कुछ यूँ ही भूल जाओगे, क्या तुम मेरे बिना रह पाओगे, सारे गमों को अकेले सह पाओगे, याद है तुमको वो देर रात तुमसे...
  10. Yug Purush

    तुम कर पाओगे क्या??

    पुरानी यादें अब धुंधली पड़ने लगी हैं मेरे लिए कुछ नयी यादें सजाओगे क्या.... शिकायतें सारी मिट गई, लब मेरे ख़ामोश हैं तुम आंखें मेरी पढ़ पाओगे क्या.... माना गलतियां बहुत की हैं मैंने भूला कर मेरी गलतियां गले से लगाओगे क्या... जब से तुम गए हो, मैं सुकून से सो नहीं पाई अपने कांधे पर रख कर सिर एक...
  11. Yug Purush

    निभा पाओगे क्या??

    Suno kuchh kehna hai tumse, sun paoge kya? Waqt hai tumhare pass, de paoge kya? Baat thodi gehri hai, samajh paoge kya? Baatein din mein tumse zyada hone lagi hai, Meri raatein bhi sambhaal paoge kya? Hasta toh main bahut hoon, mujhe khush bhi rakh paoge kya? Mujhe darr lagta hai iss...
  12. Yug Purush

    गुस्से मे स्त्रियाँ छोड़ कर जाया करती हैं, मर्द मुस्कुराते हुए छोड़ जाया करते है..❤️

    गुस्से मे स्त्रियाँ छोड़ कर जाया करती हैं, मर्द मुस्कुराते हुए छोड़ जाया करते है..❤️
  13. Yug Purush

    बिछड़ कर एक दूसरे से फिर कैसे रहना हैं, इस बात पर इश्क़ मे बात होनी चाहिए..♥️

    बिछड़ कर एक दूसरे से फिर कैसे रहना हैं, इस बात पर इश्क़ मे बात होनी चाहिए..♥️
  14. Yug Purush

    अनकही बातें....!!

    रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ ।।
  15. Yug Purush

    प्रेम

    प्रेम मे वो प्राइम मिनिस्टर की तरह रहा करती है, वो स्त्रियाँ जो पुरुषों की पसंदीदा स्त्रियाँ होती है..❤️
  16. Yug Purush

    Me Chakravyuh Me Ghirna Nhi Chahta

    अपना तोह चाहतों में ये उसूल है की तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ क़ुबूल है।।
  17. Yug Purush

    Me Chakravyuh Me Ghirna Nhi Chahta

    चक्रव्यूह में फंसोगे तब ही वीर बन के निकलोगे
  18. Yug Purush

    What kind of qualities you want in your partner ??

    loyality is must in any relationship
  19. Yug Purush

    Tea VS coffee fans!

    in summer- Tea in winter- Coffee
Top