मेरी हर दिल की धड़कन हो तुम
मेरी सांसों में बसी , मेरी जिंदगी हो तुम
कही तुम बदल ना जाना ,,
जो कभी खत्म ना हो , वो प्यास हो तुम ,,
मेरी पहली और आखरी आस हो तुम ,,
छुपा लूं अपनी आँखों में , कि कहीं तुम खो ना जाना
मेरी जिंदगी है तुम - से
कहीं तुम बदल ना जाना ,,
आ ,, जन्म - जन्म का कोई रिश्ता...