वो कहते हैं मर्द बनो ना।
जैसे वो चल रहे है, तुम भी चलो ना।
मुसीबतें आएंगी , दर्द भी सहोगे।
मगर अपने आसूं मत बयां करो ना ।
वो कहते हैं, मर्द बनो ना।।
जो तुम ऐसा करोगे नहीं ,
तो ये दुनिया तुम्हें अपनाएगी नहीं।
जिस रास्ते जा रही है,
तुम्हें ले जाएगी नहीं ।।
तुम सिर्फ जमाने की सुनो अपनी कहानी मत...