• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.
K
Reaction score
6,155

Profile posts Latest activity Postings About

  • तरस जाओगे मेरे लबों से कुछ सुनने के लिए अब
    हम बात करना तो दूर हम शिकायत भी नहीं करेंगे
    FB_IMG_1736491591264.jpg
    Rockzz
    Rockzz
    खुद को जुदा करके कैसे पा लोगी खुद को
    खुद से पूछ लो खुद में बची ही कितनी हो।


    और हम से मैं पे आना आसान नहीं है
    K
    krishti
    हम अब खुद से मिलने जा रहे हैँ
    अब गम को या खुशी उसी से खिलने जा रहे हैँ
    ना रको हमें शब्दो की जालो से
    छेडी हें जो युद्ध हमने दिलो से

    उसी से भिड़ने जा रहे हैँ:bandid:
    • Haha
    Reactions: Rockzz
    Rockzz
    Rockzz
    तुमने सोचा कि लड़ाई बस तुम्हारी है
    लड़ने की तो अब मेरी भी बारी है..
    खुद से मिलना हो तो हमसे मिल लो

    बिन मेरे जो देखोगी वो बस लाचारी है।
    मैं गर नदी लिखूं तो
    तुम प्यास बन जाना
    लिखूं गर मै दर्द तो
    तुम उम्मीद बन जाना

    मैं गर लिखूँ नींद तो तुम ,
    ख्वाब बन आँखों में समा जाना,
    मैं जीवन लिखूं तो तुम,
    मेरी धड़कन बन जाना....

    लिखूं गर मैं मृत्यु तो तुम,
    मेरी रूह में समा जाना,
    सुनो !
    जब मैं कुछ ना लिखू तो तुम,
    सब कुछ समझ कर ..
    एक बार,बस एक...बार!!
    सिर्फ एक ...पल के लिए

    मेरे हो जाना....!!!
    FU6A.gif
    Rockzz
    Rockzz
    रास्ते कभी अलग नहीं थे
    तुम भ्रम जाल में फंस गई,
    मंजिल आसान थी जो चल लेती

    पर तुम बीच राहों में ही रुक गई।
    K
    krishti
    आँखे मुंद के चली थी
    टकराई तो होस आया
    खाता किसकी थी पता नहीं

    सारे इल्जाम मेरे सर पे दोस आया

    जलन भी मे

    मलहम भी मे
    दर्द भरी कहानी क्या लिखदी उसने

    उसकी दर्द भरी कलम भी मैं
    :smoking:
    Rockzz
    Rockzz
    खता मेरी ही थी, तुमको इल्जाम नहीं देता
    लिखता जो हूं तुमसे परे भी तो नहीं होता।


    वफाओं पे ऐसे शक न करो
    पहले बात तो करो।
    आज दिल और दिमाग़ की सुनवाई हैँ
    चारो तरफ सोर ही सोर, अंदर तन्हाई हैँ

    Rockzz
    Rockzz
    ना रख इश्क में इम्तिहान मैं अनपढ़ हूं...
    तेरे याद के सिवा मुझे कुछ नही आता..!!
    K
    krishti
    बेखबर थी मे लोगो की रंग से
    खेल गए सब अपने ही ढंग से
    अब तों बस यही दुवाए हैँ हार
    जाये दिल दिमाग़ की
    जंग
    से
    • Wow
    Reactions: Rockzz
    Rockzz
    Rockzz
    दिल और दिमाग की जंग (प्यार) में...
    ना दिल कभी हारा था ना आज हारेगा।।
    जाते हुए साल की
    अंतिम तलब हो तुम....
    और आने वाले साल की
    जरूरत हो तुम...

    मोहब्बत और चाय
    तभी अच्छी लगती है...
    जब चाय में चाह,और

    मोहब्बत में परवाह हो ..!
    FB_IMG_1735550384336.jpg
    ये अलग बात है कि
    तुम्हें यकीन नहीं आता

    पर ये दिल तुम्हारे सिवा

    कहीं और नहीं जाता
    :heart1::heart1:
    FB_IMG_1733680838974.jpg

    तुम्हें पा लेने को दुआ भी माँगू तो किससे,
    कोई दूसरा ख़ुदा भी नहीं इश्क़ में तुम्हारे सिवा...
    :inlove::nodding:
    FB_IMG_1728964067770.jpg
    न तो दुवाओ मे मांगना चाती हूँ
    न पाना चाती हूँ

    मै तो बस तुम्हारा होना चाती हूँ
    "
    शुभ प्रभात "
    FB_IMG_1723656713747.jpg
    Rockzz
    Rockzz
    अज़ीब से सिलसिले हैं तेरे मेरे दरम्यां,
    फ़ासले भी बहुत हैं और मोहब्बत भी बेपनाह ...!!
    K
    krishti
    फासले नहीं बस ये दूरिया मीलों से हैँ
    मोहब्बत जिस्मो से नहीं दिलो से हैं

    शुभ प्रभात
    • Love
    Reactions: Rockzz
    Rockzz
    Rockzz
    हुआ़ कुछ यूँ कि इश्क़ में,,,
    हम दोनों की हिस्सेदारी हो गयी,
    तुम्हारी मोहब्बत उतरी मेरी रूह में

    मेरी हर साँस तुम्हारी हो गयी..!!
    प्रेम कहां देखता है, प्रेमियों की परिस्थितियां,
    देखता है तो मात्र दिल
    जो लुटने पर अमादा हो..!!


    बिन दुआ ही मिल गए हो
    अब दुआ क्या करें....
    Aesthetic Dps.jpeg
    ❤अगर कोई एक लफ्ज मे मेरी हर खुशी पूछे.....!!
    तो मै तेरे नाम के सिवा कुछ और ना कहूं.....!!❤️
    FB_IMG_1726802624412.jpg
    Rockzz
    Rockzz
    सही कहा...
    हम कैसे जानेंगे नींद, चैन का खोना
    हमें सुकून जो तुममें मिल गया है...!!


    सजा तो गुनाह के लिए होता है ना
    और इश्क गुनाह है तो....
    तुमसे इश्क बार बार करूंगा
    हर बार करूंगा।
    K
    krishti
    गुनहा तो होगया जिसकी सजा ताउम्र रहेगी
    क्या हैँ गुनहा बस वो बन जाएगी पहेलि

    :giggle:
    • Haha
    Reactions: Rockzz
    Rockzz
    Rockzz
    हर पहेली एक न एक दिन सुलझ जाती है
    तुमसे उलझने की ताउम्र सजा मंजूर है हमें।
    खो ना जाऊं मैं कहीं ज़माने में....

    मेरे हाथ में अपना हाथ रहने दे ..!!!
    FB_IMG_1724602561335.jpg
    K
    krishti
    जमाने को भूल जाओगे

    एक बार हमें नजरें तो मिलाने दो
    :tso:
    • Like
    Reactions: Rockzz
    Rockzz
    Rockzz
    बिन नजरें मिलाए खुद को भूल बैठा हूं
    नजरें मिली तो सच में ज़माने भुला दूंगा।
    मुस्कुराने के लिए जैसे सनफ्लावरको शुभ की किरण की जरुरत हैँ
    वैसा ही इन होठो को मुस्कुराने के लिए आप की आगमन की जरुरत हैँ,
    "शुभ प्रभात "
    images (3).jpeg
    ये मोह मोह के धागे.......

    शुभ प्रभात
    Rockzz
    Rockzz
    मोह का त्याग..
    कर्तव्य का पालन..
    दोनों एक साथ संभव कैसे है?
    सांसारिक कर्तव्य का पालन करते रहना मतलब मोह का बने रहना है।

    मोह का बने रहना और मोह का त्याग दोनों एक साथ कैसे संभव है?
    Rockzz
    Rockzz
    और देखा जाए तो सामने से लाखो लोग गुजरते हैं, उनमें से कईयों से मिलना भी होता है, उनके जाने का कोई गम भी नहीं होता।
    पर कोई एक होता है जिसके होने या न होने का बहुत फर्क पड़ता है।
    सांसारिक बंधन में रहते हुए मोह का त्याग मेरे लिए तो संभव नहीं है।
    ᴠɪʜᴀᴀɴ ꜱʜᴀʀᴍᴀ
    सवारलु मैं सवारलु,,,,,,:makeup::makeup:

    K
    krishti
    खिलजाए वो कीसी की बगोमे
    मिलरहा हैँ उसे चैन उसी की रहो मे
    ना अब फैलाेंगे बाहे उसकी ओर

    और ना भर रखेंगे इन बाहो मे
    :map: :cool::cool:
    • Sad
    Reactions: Rockzz
    Rockzz
    Rockzz
    काश कि वो भी तुम जैसा होता
    बढ़ जाता उन राहों को छोड़
    पर शिद्दत से जिसे प्यार हो जाए

    सूझता ही नहीं उसे कोई और।

    तो सुनो अब

    इससे पहले कि बिखर जाए वो
    खुद को संवार लो उसके प्यार में
    संवार लो उसे भी अपने संग संग

    नहीं तो भटकना होगा उसे बेकार में।
    गलती मेरी नहीं तुम्हारी आंखों की है
    जिन्हें देखकर मदहोश हों गया हूँ
    नज़रें तुम्हारी गुनाह करती हैं
    फिर भी जुर्म हमारा ही होता है

    अब तुम ही बताओ कि
    हम करे भी तो क्या करे
    ना तो जी रहे ना ही मर रहे

    इश्क़ में दर बदर भटक रहे ...
    images.jpeg
    K
    krishti
    पाक है ये नजर, समझाऊ
    आप को मै कैसे मगर
    रोक लिया था आप को इसीने
    जब आप भटक रहे थे दर बदर


    देख के इन निगाओ को आप
    खुदका दीदार कर आओगे
    तरसते हुए देख के आप

    खुदका दर्द भूल जाओगे
    Rockzz
    Rockzz
    खबर है हमें इस बात की
    तभी तो इन नयनों से जुड़
    फिर दिल से जुड़ गए,
    अक्स देखना है खुद का
    इन प्यारी आंखों में

    दर्द से निजात पाना है।
  • Loading…
  • Loading…
  • Loading…
Top