मैंने देखी है गहराई दिल की,
अनुमान ना लगा पाया था मैं,
घाव इतनी गहराई तक लगा कैसे;
दिल तो बड़ा छोटा सा लेकिन,
उसमें चोंट इतनी गहरी क्यों हैं,
इतने पर भी दिल से आह तक ना निकली,
सब कुछ छिपा कर रखा ,
घाव गहरा होने पर भी ,
सामने टीस ना उभरने दी इसने;
कभी कभी इस दिल ने धोखा भी खाया,
उफ़ तक ना...