• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

Recent content by Yug Purush

  1. Yug Purush

    AADAT SE MAJBUR HU MAI❣️

    आदत से मजबूर सब कुछ कहना चाहती कहने भर से तसल्ली का मिज़ाज चाहती फोन से चिपकी रहती पागलपन का हक बातचीत में शामिल प्यारे जज़्बात चाहती अब मिन्नत का वक्त गया अधिकार मिला निर्णय मिलने की चाहत में संबाद चाहती औरत प्यार में पड़कर सब कुछ कह जाती उसी तरह ' युग ' खुदा की रहमत चाहती
  2. Yug Purush

    MERI MOHABBAT PAAK HAI❤️

    मेरी मोहब्बत का मुझे कुछ न कुछ तो सिला मिलेगा वो मुझे न सही लेकिन किसी न किसी को तो मिलेगा | मलाल नहीं है जरा भी मुझको की बेवफ़ा हो गया किसी न किसी के इश्क़ में तो वो भी वफ़ा करेगा | मेरी मोहब्बत की शिद्दत से वाकिफ है अच्छी तरह से किसी न किसी से तो वो भी मेरे जैसा इश्क़ करेगा | जिस दिन उसको...
  3. Yug Purush

    WHAT'S ONE THING GUY SHOULD DO EVERYDAY FOR HIS WOMAN??

    Good Question :sweat:
  4. Yug Purush

    i am back

    bhai parinda ko pro kb milega:Cwl:
  5. Yug Purush

    NA RANJISHE, NA SHIKAYAT❣️

    रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ कुछ तो मेरे पिंदार-ए-मोहब्बत का भरम रख तू भी तो कभी मुझ को मनाने के लिए आ पहले से मरासिम न सही फिर भी कभी तो रस्म-ओ-रह-ए-दुनिया ही निभाने के लिए आ किस किस को बताएंगे जुदाई का सबब हम तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ...
  6. Yug Purush

    selfish duniya

    जीवन की सच्चाई यही है ।।। जो दिखता है वो बिकता है ।।
  7. Yug Purush

    "TUJHSE JUDAA HU, TOH MARR JAATI HU"

    बिछड़ के तुझसे अब किधर जाऊं मुमकिन यह भी नहीं कि मर जाऊं कुछ दिन तो रख अपनी पलकों पर मुझे शायद तेरी आंख में रहकर संवर जाऊं गुमा दिया तूने मुझे शहर की भीड़ में जो तू रिहा करे तो शायद घर जाऊं बिगड़ा हूं तेरे इश्क में इस कदर अब छोड़ा है तो शायद सुधर जाऊं प्यार में तेरे हमने बहुत सहा अब नहीं...
  8. Yug Purush

    ♥️ दिल की गहराई ✍️

    मैंने देखी है गहराई दिल की, अनुमान ना लगा पाया था मैं, घाव इतनी गहराई तक लगा कैसे; दिल तो बड़ा छोटा सा लेकिन, उसमें चोंट इतनी गहरी क्यों हैं, इतने पर भी दिल से आह तक ना निकली, सब कुछ छिपा कर रखा , घाव गहरा होने पर भी , सामने टीस ना उभरने दी इसने; कभी कभी इस दिल ने धोखा भी खाया, उफ़ तक ना...
  9. Yug Purush

    दुआ में तेरा जिक्र है जरूर

    हमारे हक़ में दुआ करेगा वो इक न इक दिन वफ़ा करेगा।।।
  10. Yug Purush

    gareeb ho ya ameer

    उसने हमें बनाया हमने जात को! इसी उंच नीच की दीवार ने तो दिखा ही दिया हमारी औकात को! समझ नहीं पाएंगे कुछ अमीर मेरी इस बात को! जो कहते हैं फूटा है उसका नसीब जो पैदा होता है गरीब! मगर ये ना भूलें वे अमीर के दिल से अमीर होता है गरीब! ख़ुद को बेच देता है गरीब मगर अपनी ईमान नहीं! वहीं सबको लूट लेता...
  11. Yug Purush

    दिल की बात

    दिल की बात दिल में छुपाया नहीं करते, वक्त बहुत कीमती है इसे ज़ाया नहीं करते ! ज़ाहिर कर दो जज़्बात अपने दिल -ए-नादान के, मन की बात बोलने में वक़्त लगाया नहीं करते ! ख़ामखाँ ही परेशान हो जाएगा कोई भी शख्स, हर किसी को दास्तां-ए-दिल सुनाया नहीं करते ! ख्वाबों में तो तुम मेरे ही हो चुके हो पूरी...
  12. Yug Purush

    हमें फिक्र है बहुत

    दिल की बात दिल में छुपाया नहीं करते, वक्त बहुत कीमती है इसे ज़ाया नहीं करते ! ज़ाहिर कर दो जज़्बात अपने दिल -ए-नादान के, मन की बात बोलने में वक़्त लगाया नहीं करते ! ख़ामखाँ ही परेशान हो जाएगा कोई भी शख्स, हर किसी को दास्तां-ए-दिल सुनाया नहीं करते ! ख्वाबों में तो तुम मेरे ही हो चुके हो पूरी...
  13. Yug Purush

    हमें फिक्र है बहुत

    yes but 8,9 saal pahle likhta tha toh wahi diary se copy paste kiya ab nahi likhta hu
  14. Yug Purush

    BADDUA❣️

    उनकी तो बद्दुआ भी, हमें दुआ सी लगती है उनकी तो हर नफ़रत, हमें दवा सी लगती है हम तो हर चट्टान को सलाम करते हैं यारो, हर पाषाण की सूरत, हमें खुदा सी लगती है जीना है गर मज़े से तो चलो दुनिया के साथ, वरना तो ये ज़िन्दगी, हमें सजा सी लगती है न बताओ राज़-ए-दिल किसी को भी अपना, दुनिया की हर सूरत, हमें...
  15. Yug Purush

    दुआ में तेरा जिक्र है जरूर

    मेरी मोहब्बत की हर एक फिक्र में बस तू ही है तू। इसलिए मांगी हर एक दुआ में तेरा जिक्र है जरूर।। हर जुबां पर जाने कैसे हमारा ये फंसाना आ गया। यूं तुम्हारी मोहब्बत में कुछ ऐसे हम हुए है मशहूर।। हर बात पे तुम्हारा यूं इतराना हमे अच्छा लगता है। अक्सर ही हुस्न वाले अपने आप में होते है मगरुर।। नाजुक...
Top